लड़के ने दिया लड़की को फ्रेंडशिप का ऑफर, रिजेक्ट किया तो बेरहमी से मार डाला


उदयपुर. उदयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर मिली 15 साल की लड़की की लाश के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस में अपनी जांच आगे बढ़ते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के सामने आया कि आरोपी युवक लड़की से दोस्ती करना चाहता था. लेकिन लड़की ने मना कर दिया तो उसे गुस्सा आ गया. इस पर उसने लड़की को पटरियों पर दौड़ रही ट्रेन के आगे धकेल दिया. इससे उसकी मौत हो गई. आरोपी के पकड़ने जाने के बाद जब पुलिस के सामने यह कहानी आई तो वह सन्न रह गई.

पुलिस के अनुसार बीते 2 अगस्त को प्रताप नगर थाने में 15 साल की लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़की कंप्यूटर क्लास के लिए गई थी लेकिन उसके फिर से घर नहीं लौटी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की. इसी बीच पुलिस को देबारी के पास झरनों की सराय रेलवे ट्रैक पर एक लड़की की लाश पड़े होने की सूचना मिली.

लड़की की 2 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज हुई थी
इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि यह वही लड़की है जिसकी 2 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज हुई थी. पुलिस ने लड़की के परिजनों को बुलाकर उसकी शिनाख्त करवाई. परिजनों ने बेटी को पहचान लिया. मासूम बेटी का शव देखकर परिजन सदमे में आ गए. फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया. हालात को देखते हुए पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ाई.

पुलिस की पूछताछ में टूट गया शूरवीर
पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच तकनीकी आधार पर आगे बढ़ाई तो उसे देबारी के कुंडीवाड़ा गांव निवासी शूरवीर सिंह पर शक हुआ. पुलिस ने शूरवीर सिंह को पकड़कर कर उससे पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में शूरवीर जल्द ही टूट गया और उसने लड़की की हत्या करना कबूल कर लिया. इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

रेलवे ट्रैक पर लड़की को बुलाकर दिया दोस्ती का ऑफर
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस लड़की से दोस्ती करना चाहता था. लेकिन उसने मना कर दिया. इस पर उसने उसे बहला फुसलाकर मिलने के बहाने रेलवे ट्रैक पर बुलाया. उसके बाद आरोपी ने लड़की से बातचीत की और दोस्ती करने का ऑफर दिया. लड़की ने उसकी दोस्ती का ऑफर ठुकरा दिया तो उसने उसे ट्रैक पर आ रही ट्रेन के सामने धक्का दे दिया. ट्रेन की चपेट में आने लड़की की मौत हो गई.

Tags: Love Story, Rajasthan news, Udaipur news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *