आदित्य नारायण, हंसिका मोटवानी से लेकर सना सईद तक इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी और अब भी चर्चा में बने रहते हैं। फोटो में शाहरुख खान के साथ नजर आ रहा ये बच्चा भी ऐसा ही एक चाइल्ड आर्टिस्ट है। हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये बच्चा लड़का नहीं बल्कि लड़की है। जी हां, शाहरुख खान की ‘कभी अलविदा ना कहना’ में उनके बेटे का किरदार निभाने वाला ये बच्चा एक लड़की है और ये कोई और नहीं बल्कि एहसास चन्ना हैं, जिन्होंने पांच साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री ली थी।
लड़की हैं ‘कभी अलविदा ना कहना’ के अर्जुन सरन
एहसास चन्ना ने ‘कभी अलविदा ना कहना’ में ही नहीं, बल्कि कई अन्य चर्चित फिल्मों में भी बतौर बाल कलाकार काम किया और इन फिल्मों में लड़के का ही रोल निभाया। उन्होंने 2004 में रिलीज हुई वास्तु शास्त्र में भी सुष्मिता सेन के बेटे का किरदार निभाया था और इस रोल के लिए खूब तारीफें बटोरी थीं। ये चाहत की डेब्यू फिल्म थी, जिसमें उन्होंने रोहन नाम के लड़के का रोल निभाया था। इसके बाद वह तेलुगु फिल्म मारिचेट्टू में नजर आईं।
इन फिल्मों में किया काम
2006 में एहसास एक बड़ी फिल्म का हिस्सा बनीं। उनके हाथ शाहरुख खान, सैफ अली खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी स्टारर ‘कभी अलविदा ना कहना’ लगी, जिसमें उन्होंने शाहरुख के बेटे अर्जुन सरन का किरदार निभाया। फिर वह ‘आर्यन’ में ‘रणवीर’, ‘माय फ्रेंड गणेशा’ में ‘आशु’, ‘लव का तड़का’ में ‘चिंटू चतुर्वेदी’ और ‘फूंक’ में ‘रक्षा’ के किरदार में दिखाई दीं। खास बात तो ये है कि इनमें से ज्यादातर फिल्मों में एहसास ने लड़के का ही किरदार निभाया, ऐसे में कई लोगों के लिए यकीन करना ही मुश्किल था कि फिल्म में नजर आया बच्चा लड़का नहीं बल्कि लड़की है।
ओटीटी का जाना-माना नाम बन चुकी हैं एहसास चन्ना
हालांकि, अब एहसास बड़ी हो चुकी हैं और ओटीटी की शानदार अभिनेत्रियों में अपना नाम शुमार करा चुकी हैं। एहसास पिछले कुछ सालों में गर्ल्स होस्टल, कोटा फैक्टरी और होस्टल डेज जैसी हिट सीरीज में नजर आईं और खूब सुर्खियां बटोरीं। एहसास सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, जहां वह अक्सर अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें-वीडियो शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी कम फैन फॉलोइंग नहीं है। इंस्टाग्राम पर एहसास को 3.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।