लगती हो गई… ऐसा नहीं होना चाहिए था… शरद पवार से बगावत के बाद पहली बार बोले अजित पावर!


महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. वहां अगले दो-तीन महीने में चुनाव होने वाले हैं. इस बीच चाचा शरद पवार से बगावत कर एनसीपी पर कब्जा जमाने वाले अजित पवार के एक बयान से खलबली मच गई है. बीते लोकसभा चुनाव में जनता द्वारा नाकार दिए जाने के बाद अजित पवार इन दिनों जन सम्मान यात्रा पर हैं. इसी दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने ये बयान दिया.

एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनसे बीते चुनाव में कई गलतियां हुई हैं. बीते लोकसभा चुनाव में अजित गुट के एनसीपी को केवल एक सीट जीत मिली. इस चुनाव में विपक्षी इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया. राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 14 पर कांग्रेस, नौ पर शिवसेना उद्धव गुट और आठ पर एनसीपी अजित गुट को जीत मिली. वहीं दूसरी तरफ एनडीए के सबसे बड़े घटक दल भाजपा को नौ और शिवसेना शिंदे गुट को सात सीटों पर जीत मिली.

लोकसभा चुनाव के बाद अजित पवार अपनी पार्टी को लगातार मजबूत करने के लिए यात्राएं कर रहे हैं. हालांकि उनके चाचा शरद पवार लगातार उनको कमजोर करने में लगे हैं. वह उनके कई करीबी नेताओं को अपने पाले में लाने में कामयाब हो चुके हैं.

सुनेत्रा को उतारना गलती
इंटरव्यू में अजित पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बारामती सीट पर उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को उतारने का फैसला गलत था. वहां से शरद पवार की बेटी और अजित पवार की चचेरी बहन सुप्रिया सुले लंबे समय से सांसद हैं. यह सीट भाभी-ननद के बीच जंग बन गई. बेटी सुप्रिया के लिए शरद पवार खुद लोगों के बीच पहुंचे और वह अच्छी मार्जिन से विजयी भी हुईं.

अजित पवार ने आगे कहा कि वह अपनी सभी बहनों से प्यार करते हैं. किसी को भी राजनीति को घर में लाने की इजाजत नहीं होना चाहिए. मैंने बहन के खिलाफ पत्नी को उतारकर गलती की है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. हालांकि पार्टी संसदीय बोर्ड ने यह फैसला लिया था. लेकिन अब मै मानता हूं कि यह गलत था.

दरअसल, बारामती लोकसभा चुनाव वैसे तो सुनेत्रा और सुप्रिया के बीच था लेकिन यह परोक्ष तौर पर चाचा-भतीजे के बीच शक्ति प्रदर्शन स्थल बन गया था. बारामती वो सीट हैं जहां से शरद पवार एमपी और एमएलए का चुनाव 14 बार जीत चुके हैं. वह यहां से 1967 से जीतते आए हैं.

भाजपा और शिवसेना की ओर से शरद पवार पर लगातार किए जा रहे हमले को लेकर पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा कि एनडीए गठबंधन के नेताओं को यह समझना चाहिए कि वह क्या कह रहे हैं. जब हम साथ बैठते हैं तब मैं अपनी बात रखता हूं.

Tags: Ajit Pawar, NCP chief Sharad Pawar



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *