Akash Deep On Rohit Sharma Injury: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अपने बेटे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे लेकिन इसके बाद अगले दो मैच में वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। वह अभी तक तीन पारियों में केवल 19 रन बना पाए हैं। अब चौथे टेस्ट मैच में उनसे फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। लेकिन इससे पहले ही प्रैक्टिस सेशन में उन्हें गेंद लग गई। उन्हें कुर्सी पर बैठे हुए घुटने पर बर्फ लगाते हुए देखा गया। उनकी चोट गंभीर नहीं है। दूसरी तरफ आकाश दीप को भी चोट लग गई।
आकाश दीप ने दिया अपडेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही आकाश दीप और रोहित शर्मा को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान थ्रो डाउन का सामना करते हुए चोट लगी। यह दोनों खिलाड़ी कुछ असहज नजर आ रहे थे। रोहित ने अपने बाएं घुटने में चोट लगने के बावजूद बल्लेबाजी का अभ्यास जारी रखा लेकिन बाद में फिजियोथेरेपिस्ट ने उनका इलाज किया। रोहित की स्थिति को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन आकाश ने कहा कि यह अभ्यास के दौरान लगने वाली मामूली चोट है।
केएल राहुल को भी हाथ में लगी थी चोट
आकाश दीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि मुझे लगता है कि अभ्यास के लिए तैयार किया गया यह विकेट सफेद गेंद की क्रिकेट के लिए है और यही वजह है कि उसमें कुछ गेंद नीची रह रही थी। प्रैक्टिस के दौरान इस तरह की चोट लगना आम होता है। चोट को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं है। इससे पहले शनिवार को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के हाथ में भी चोट लगी थी।
प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है भारतीय टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की सीरीज अभी 1–1 से बराबरी पर है। अब सीरीज के दो बचे हुए हैं, जो टीम इंडिया के लिए बहुत ही अहम हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को ये दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे। WTC प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर मौजूद है।
(Input: PTI)