पटना एयरपोर्ट के इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्या केस में उठे सवाल. पटना पुलिस ने कोर्ट में पिस्टल की जगह देसी कट्टा क्यों प्रस्तुत किया? आखिर कैसे सभी 18 गवाहों के बयान भी कोर्ट में क्यों नहीं टिक पाए?
पटना. बिहार के पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड के चारों आरोपियों को न्यायालय ने बरी कर दिया है. इस मामले में पटना पुलिस एक भी चश्मदीद को कोर्ट में पेश नहीं कर सकी. इसके साथ ही 18 गवाहों के बयान भी कोर्ट में टिक नहीं पाए और आखिरकार चारों आरोपी ऋतुराज, सौरभ कुमार, जयशंकर पुष्कर और आर्यन जायसवाल को मंगलवार को बरी कर दिया गया. बता दें कि रूपेश की हत्या पिस्टल से की गई थी और पटना पुलिस ने मौका ए वारदात से पिस्तौल की गोली भी बरामद की थी, लेकिन पुलिस ने कोर्ट में देसी कट्टा प्रस्तुत किया. जाहिर है इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर पुलिस ने पिस्टल की जगह देसी कट्टा क्यों प्रस्तुत किया? वहीं यह भी कि क्या पटना पुलिस यह कहना चाहती है कि रूपेश सिंह की हत्या किसी ने नहीं की थी?
बता दें कि 12 जनवरी 2021 की शाम को रूपेश सिंह की हत्या कर दी गई थी. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि रूपेश की हत्या आखिरकार किसने की? हत्या किसने कराई और हत्या के पीछे अपराधियों का क्या मकसद था? हालांकि, पुलिस ने हत्या के पीछे रोडरेज का दावा किया था. रूपेश के बड़े भाई नंदेश्वर सिंह ने कहां की कोर्ट में फैसले के वक्त मैं भी मौजूद था. उन्होंने दावा किया कि रूपेश की हत्या इन्हीं चारों अभियुक्त ने की थी, लेकिन पुलिस ने हत्या के पीछे जो मोटिव दिया था वह शुरू से ही संदेहास्पद था.
रूपेश सिंह के भाई नंदेश्वर सिंह ने कहा कि कोर्ट से कॉपी मिलने के बाद में इस पूरे मामले को लेकर हाईकोर्ट में जाएंगे. उन्होंने कहा कि 7 फरवरी 2021 को मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले में मुलाकात की गई थी और उनसे सीबीआई जांच करवाने का अनुरोध किया गया था. पर सीबीआई से अब तक इस मामले की जांच नहीं करवाई गई और अब तो सभी आरोपियों को केस से बरी भी कर दिया गया है.
इस मामले का खुलासा पटना के तत्कालीन एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने किया था और कहा था कि रूपेश हत्याकांड की जांच साइंटिफिक तरीके से की गई है. लेकिन, सवाल यह उठता है कि साइंटिफिक तरीके से जांच करने वाली पटना पुलिस ने पिस्टल से हुई हत्या के मामले में देसी कट्टा कोर्ट में क्यों प्रोड्यूस किया? पटना पुलिस की दलील को लेकर सवाल उठ रहे हैं और इसका जवाब बिहार पुलिस की ओर से आना ही चाहिए.
सवाल यह भी है कि अगर इन चारों आरोपियों ने रूपेश को गोली नहीं मेरी तो आखिर गोली मारने वाला शख्स कौन था? क्योंकि रूपेश की हत्या गोली सही हुई है तो ऐसे में रूपेश का हत्यारा कौन है? हर किसी के दिमाग में यही सवाल कौंध रहा है जिसका जवाब पटना पुलिस को देना मुश्किल पड़ रहा है, क्योंकि पटना पुलिस की जांच के अनुसार रूपेश को किसी ने नहीं मारा!
Tags: Bihar crime news, Bihar police, Patna airport, Patna Police
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 13:29 IST