‘रूटेड हैं उनकी कहानियां’, साउथ फिल्मों की तारीफ करते हुए बॉलीवुड के लिए ये क्या कह गईं तमन्ना भाटिया


Tamannaah Bhatia- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
तमन्ना भाटिया।

बॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्री और ओटीटी पर कई धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाली एक्ट्रेसृ तमन्ना भाटिया अपनी पिछली रिलीज ‘स्त्री 2’ की सफलता के मजे ले रही हैं। हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी तमन्ना ने काम किया है। अपने करियर में उन्होंने कई हिट डांस नंबर भी दिए हैं। अब हाल में ही तमन्ना ने राज शमनी के पॉडकास्ट पर अपने करियर के बारे में खुलकर बात की। अभिनेत्री ने बताया कि उनके अनुसार दक्षिण की फिल्में ज्यादा ‘रूटेड’ कहानियां बताती हैं, इसलिए वे दर्शकों को इतना पसंद आती हैं। ‘रूटेड’ से उनका मतलब था जमीन से जुड़ी हई कहानियां। 

क्यों सफल हो रही साउथ की फिल्में

हालिया बातचीत में होस्ट ने तमन्ना से पूछा कि बॉलीवुड की फिल्में साउथ की फिल्मों से किस तरह अलग हैं तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘मैंने जो अंतर देखा है, वह यह है कि साउथ की फिल्में अपने भौगोलिक स्थानों के संदर्भ में ज्यादा बात करती हैं। मुझे लगता है कि उनकी विषय-वस्तु मुख्य रूप से वैश्विक स्तर पर इसलिए अनुवादित हो रही है क्योंकि वे मूल कहानियों को बताने की कोशिश कर रही हैं।’

कैसी होती हैं साउथ फिल्मों की कहानियां

उन्होंने आगे कहा, ‘वे लोगों में से कुछ को चुनने के नजरिए से काम नहीं करते। वे बुनियादी मानवीय भावनाओं, माँ, पिता से जुड़ी… भाई, बहन से बदला लेने वाली… कहानियों को चुनते हैं जो अलग-अलग कहानी कहने के फॉर्मेट के जरिए बुनियादी मानवीय भावनाओं के बारे में कई और कहानियां बताती हैं। वे अपने दृष्टिकोण को जिस तरह से पेश करना चाहते हैं, उसे लेकर भी बहुत चिंतित रहते हैं। वे अलग-अलग तरह के लोगों की सेवा करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। वे सिर्फ वही बताने की कोशिश कर रहे हैं जो वे पूरी तरह से जानते हैं। मुझे लगता है कि दक्षिण के लिए यह वाकई कारगर रहा है।’

बॉलीवुड पर तमन्ना का बयान

तमन्ना ने यह भी कहा कि बॉलीवुड में कई बार फिल्में ‘सबके मनोरंजन’ के लिए बनाई जाती हैं, जो शायद कारगर न हों। उन्होंने ‘लापता लेडीज’ की तारीफ की और कहा कि इसमें लोगों के बारे में बहुत अच्छी बातें कही गई हैं। एक्ट्रेस के काम की बात करें तो तमन्ना को आखिरी बार ‘वेद’ में देखा गया था। जॉन अब्राहम की फिल्म में उनका छोटा किरदार था। इसके अलावा वो ‘स्त्री 2’ में भी नजर आईं। इस फिल्म में उनका डांस नंबर था जो काफी हिट हुआ है और लोगों इस पर खूब रील्स बना रहे हैं। अब जल्द ही एक्ट्रेस तेलुगु फिल्म ‘ओडेला 2’ और वेब सीरीज ‘डेयरिंग पार्टनर्स में नजर आएंगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *