रिकॉर्ड-ब्रेकिंग बुकिंग से लेकर हेयरस्टाइल ट्रेंड तक, सलमान खान की ‘तेरे नाम’ की ये 5 बातें हैं बड़ी दिलचस्प


Tere Naam- India TV Hindi

Image Source : X
सलमान खान।

साल 2003 में सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ रिलीज हुई। ये फिल्म उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुई। इस फिल्म की जबरदस्त एक्टिंग और यादगार कहानी ने सलमान खान की एक्टिंग स्किल्स का नया पहलू दिखाया और लोगों पर एक स्ट्रॉन्ग इम्प्रेशन छोड़ा। इस फिल्म में न सिर्फ सलमान खान बल्कि उनके साथी कलाकारों की भी खूब चर्चा रही। बॉलीवुड में रवि किशन को इसी फिल्म से पहचान मिली। फिल्म की लीड हीरोइन भूमिका चावला की भी फैन फॉलोइंग रातों-रात बढ़ गई थी। फिल्म की रिलीज को 21 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में इस फिल्म से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें आपको जरूर जाननी चाहिए। 

जबरदस्त एडवांस बुकिंग 

‘तेरे नाम’ के रिलीज होने से पहले ही सलमान खान स्टार इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में नए रिकॉर्ड सेट कर दिए थे। फिल्म को लेकर चर्चा इतनी ज्यादा थी कि सभी इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित थे। सिंगल स्क्रीन्स के बाहर भी लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली थी। 

रियल लाइफ स्टोरी

‘तेरे नाम’ की दमदार कहानी लेखक बाला के दोस्त की जिंदगी की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह 1999 की तमिल हिट फिल्म ‘सेतु’ की रीमेक भी है। इस रियल लाइफ ट्विस्ट ने फिल्म को और भी खास बना दिया।

ट्रेंड सेट करने वाली हेयरस्टायल

‘तेरे नाम’ फिल्म को सलमान खान के यूनिक लुक के लिए भी याद किया जाता है। खास करके उनके मिडिल पार्टीशन वाले हेयर स्टाइल और रफ लुक के लिए। यह बोल्ड स्टाइल एक ट्रेंड बन गया और पॉपुलर कल्चर पर अपनी छाप छोड़ गया, जो फिल्म की हमेशा रहने वाले चार्म को और भी बढ़ा देता है।

सलमान खान हिमेश के बेहतरीन गानों से हो गए थे तुरंत प्रभावित

सलमान खान ने बताया कि हिमेश रेशमिया ने फिल्म की कहानी सुनने के बाद ही ‘तेरे नाम’ के लिए 13 बेहतरीन गाने बनाए। सलमान खान इस बात से काफी प्रभावित हुए क्योंकि हिमेश ने तुरंत ही चार या पांच गाने बना दिए और वे सभी इतने अच्छे थे कि वह किसी को भी मना नहीं कर सके।

कई अवॉर्ड्स के लिए हुई नॉमिनेटेड

‘तेरे नाम’ में सलमान खान की भूमिका आज भी उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक मानी जाती है। उन्हें अपनी दमदार एक्टिंग के लिए खूब तारीफें और कई अवॉर्ड नॉमिनेशन मिले, जिससे पता चलता है कि उनकी भूमिका कितनी दमदार थी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *