नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी सांसद ने राहुल को सबसे खतरनाक आदमी बताया और आरोप लगाया कि वह देश को बर्बाद करके ही दम लेंगे.
कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी हैं, वो कड़वे, जहरीले और विनाशकारी हैं. उनका एजेंडा है कि अगर वो खुद प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो इस देश को बर्बाद करके ही दम लेंगे.’
कंगना ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘हिंडनबर्ग की रिपोर्ट, जो हमारे शेयर बाज़ार को निशाना बना रही थी और जिसका राहुल गांधी कल रात समर्थन कर रहे थे, वो फुस्सी साबित हुई है. वो इस देश की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, सबकुछ अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं.’
इसके साथ ही उन्होंने तंजिया लहजे में कहा, ‘मिस्टर गांधी, जिंदगी भर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हो जाइए और जिस तरह आप जल रहे हैं, वैसे ही इस देश के लोगों के विकास, गौरव और राष्ट्रवाद से जलते रहिए। वो आपको कभी अपना नेता नहीं बनाएंगे. आप एक कलहंक हैं!’
Tags: Hindenburg Report, Kangana Ranaut, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 11:52 IST