राहुल गांधी के नए ठिकाने के पास मस्जिद, मेट्रो और CJI का बंगला, लेकिन 5 साल…


नई दिल्ली. कांग्रेस नेता और रायबरेली से पहली बार लोकसभा चुनाव जीत कर आए राहुल गांधी को लुटियंस दिल्ली में नया ठिकाना मिल गया है. राहुल गांधी अब सुनहरी बाग स्थित 5 नंबर बंगला में रहेंगे. पिछले कुछ दिनों से यह बंगला काफी चर्चा में है. खासकर कांग्रेस नेताओं और वर्करों में इस बंगले को लेकर काफी उत्साह है. इस बंगले की खास बात यह है कि यहां से संसद भवन की दूरी 500 मीटर भी नहीं है. राहुल गांधी चाहें तो इस बंगले से पैदल चल कर भी संसद भवन 5 से 10 मिनट में पहुंच सकते हैं. अगर दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहन से जाते हैं तो संसद भवन पहुंचने में महज 2-3 मिनट का वक्त लगेगा. आपको बता दें कि राहुल गांधी के इस बंगले के बगल में उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन, सुनहरी बाग का एतिहासिक मस्जिद भी है, लेकिन सबसे खास बात यह है कि देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का बंगला और एयर मार्शल जीतेंद्र मिश्रा अब राहुल गांधी के पड़ोसी होंगे.

आपको बता दें कि इस बंगले में देश के 9 पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. कहा जा रहा है कि ज्यादातर केंद्रीय मंत्री इस बंगले में 5 साल से ज्यादा नहीं टिके हैं. तीन दिन पहले तक यह बंगला पूर्व केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के कद्दावर बीजेपी नेता ए. नारायणस्वामी के पास था. लेकिन पिछला चुनाव हारने के बाद नारायणस्वामी ने यह बंगला खाली कर दिया है. नारायणस्वामी पिछली सरकार में वित्त राज्य मंत्री के साथ-साथ सामाजिक न्याय मंत्रालय में केंद्रीय राज्यमंत्री रह चुके हैं. इस बंगले में ज्यादातर दलित समुदाय से आने वाले नेता और मंत्री ही रहे हैं. ए. नारायणस्वामी भी दलित समुदाय से ही आते हैं. देश के पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे भी इस बंगले में रह चुके हैं. इसके साथ ही जगदीश शेट्टार और सदानंद गौड़ा भी कुछ दिनों तक इस बंगले में रहे थे.

राहुल गांधी के बंगले के लेफ्ट साइड उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन और सुनहरी बाग मस्जिद है.

कौन-कौन लोग हैं राहुल गांधी के पड़ोसी
पिछले दिनों राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी इस बंगले का निरीक्षण कर चुकी हैं. फिलहाल इस बंगले के अंदर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है. बंगले में रेनेवेशन का काम चल रहा है. राहुल गांधी का यह बंगला टाइप 8 कैटेगरी का है, जो केंद्रीय मंत्री को दिया जाता है. क्योंकि, राहुल गांधी लीडर ऑफ अपोजिशन (एलओपी) हैं और एलओपी को भी केंद्रीय मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है. इस वजह से राहुल गांधी को यह बंगला द‍िया गया है.

टाइम 8 कैटेगरी का बंगला क‍ितना बड़ा होता है

आपको बता दें कि टाइप 8 कैटेगरी का बंगला सबसे अच्छी कैटेगिरी का बंगला माना जाता है. टाइप 8 कैटेगरी के बंगला 3 एकड़ क्षेत्रफल में फैला होता है. इसमें 5 बेडरूम, एक स्टडी रूम, एक हॉल, एक डाइनिंग रूम, एक गेस्ट रूम और सर्वेंट क्वार्टर भी होते हैं. आपको बता दें कि टाइप 8 के बंगले जनपथ, त्यागराज मार्ग, अकबर रोड, तुगलक रोड, कृष्णा मेनन मार्ग, सफदरजंग रोड और मोतीलाल नेहरू मार्ग पर स्थित हैं. इन जगहों पर ज्यादातर केंद्रीय मंत्री ही रहते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी के पास टाइप-7 का बंगला था, जो डेढ़ एकड़ फैला होता है.

राहुल गांधी के नए बंगले के साथ सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का बंगला है.

राहुल गांधी के बंगले के बगल में एक एतिहासिक मस्जिद
राहुल गांधी पहली बार सांसद बनने के बाद 12, तुगलक लेन स्थित बंगले में 19 साल रहे थे. लेकिन पिछले साल मानहानि के केस में सदस्यता गवां देने के बाद इस बंगले को खाली करना पड़ा था. इस बार भी राहुल गांधी को यह बंगला देने का ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.

राहुल गांधी के नए बंगले के साथ सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का बंगला है. डीवाई चंद्रचूड़ के बंगले का पता 5 कृष्ण मेनन मार्ग है. प्रधान न्यायाधीश के बंगले का पिछल दरवाजा सुनहरी बाग स्थित सड़क पर निकलता है, जो राहुल गांधी के बंगले से सटा है. राहुल गांधी का मुख्य दरवाजा सुनहरी बाग की तरफ से निकलता है.

सीजेआई चंद्रचूड़ होंगे राहुल गांधी के पड़ोसी
राहुल गांधी के बंगले के लेफ्ट साइड में उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन है. उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन से सटे सड़क पर एयर मार्शल जीतेंद्र मिश्रा का भी आवास है. राहुल गंधी के आवास से सटा सेना भवन भी है. राहुल गांधी के पड़ोसी के रूप में फिलहाल कोई भी राजनीतिक दल का नेता नहीं है. हां, राहुल गांधी के मेन गैट के सामने सुनहरी बाग का 1 नंबर वाला बंगला अभी खाली है.

कहा जा रहा है कि एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को यह बंगला आवंटित हो सकता है. ऐसे में चिराग पासवान, राहुल गांधी के पड़ोसी हो सकते हैं. ऐसे में यह बंगला राहुल गांधी के लिए कितना शुभ होगा यह समय ही बताएगा. लेकिन, इस बंगला में रहने वाले ज्यादातर मंत्री पांच साल तक नहीं टिकते.

Tags: Congress leader Rahul Gandhi, Justice DY Chandrachud, Rahul gandhi latest news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *