बॉलीवुड सेलेब्रिटीज गणेश चतुर्थी के त्यौहार की मस्ती में सराबोर नजर आ रहे हैं। हाल ही में करिश्मा कपूर ने भी इस खास मौके की कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की बेटी राहा, करीना कपूर और परिवार के अन्य सदस्यों की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। 15 सितंबर को करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने घर पर होस्ट की गए गणेश चतुर्थी के समारोह की कई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में हम करीना कपूर, उनके बच्चों तैमूर और जेह, बेटी राहा के साथ रणबीर कपूर, मंगेतर अलेखा आडवाणी के साथ अदार जैन, रणधीर कपूर, बबीता कपूर, रीमा कपूर सहित पूरे कपूर खानदान को एक परफेक्ट फैमिली पिक्चर के लिए साथ में पोज देते हुए देख सकते हैं।
राहा ने तैमूर-जेह संग सेलिब्रेट किया गणेश चतुर्थी
एक तस्वीर में हम देख सकते हैं कि रणबीर अपनी बेटी को गोद में लिए हुए हैं और वे परिवार संग तस्वीर के लिए पोज दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में ‘रामायण’ अभिनेता रणबीर कपूर अपनी नन्ही बेटी को प्यार से देख रहे हैं जबकि वह कैमरे की ओर देख रही है। इस बीच, नन्हा जेह पीछे की ओर मस्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है जबकि तैमूर और बेबो उसकी शरारती हरकतों देख मुस्कुरा रहे हैं। तीसरी तस्वीर में लोलो भगवान गणेश की मूर्ति के सामने पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। उसके बाद मोदक की एक झलक दिखाई दे रही है। इन तस्वीरें के साथ एक्ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘मोदक और यादें #गणेशचतुर्थी #फैमिलीटाइम।’
अदार जैन ने मंगेतर अलेखा संग मनाया गणेश चतुर्थी
इसके अलावा, अदार जैन ने भी इस पवित्र उत्सव की झलक पेश करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक तस्वीर में वह अपनी मां रीमा कपूर के साथ पोज देते नजर आए जबकि दूसरी तरफ उनकी मंगेतर अलेखा आडवाणी बैठी दिखाई दे रही हैं। अगली तस्वीर में कपूर कजिन की एक खूबसूरत तस्वीर देखने को मिलेगी। कुछ समय पहले ही करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर गणपति उत्सव की झलक दिखाई थी। फोटो में वह अपने नन्हे मुन्ने तैमूर और जेह के साथ पोज देती नजर आईं। तीनों भगवान गणेश की मूर्ति के सामने खड़े होकर आशीर्वाद लेते नजर आए। पोस्ट पर कैप्शन में लिखा था, ‘गणपति बप्पा मोरया।’