आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। ये फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। आलिया अपनी फिल्म के प्रमोशन में भी जुटी हुई हैं। इस बीच अभिनेत्री ने अपनी बेटी राहा के पैपराजी डेब्यू के बारे में भी बात की। आलिया-रणबीर ने 2023 में क्रिसमस के मौके पर अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाया था और अब वह बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से एक बन चुकी हैं। हालांकि, अब आलिया ने खुलासा किया है कि वह शुरुआत में दुनिया को अपनी बेटी का चेहरा दिखाने को लेकर सहज नहीं थीं।
क्रिसमस 2023 में दिखाया था बेटी का चेहरा
आलिया 2023 में पति रणबीर और बेटी के साथ कपूर फैमिली के साथ क्रिसमस लंच के लिए जा रही थीं, जब उन्होंने पहली बार बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाया था और हर कोई कपूर खानदान के नए सदस्य की क्यूटनेस पर फिदा हो गया। करीना कपूर के शो ‘व्हॉट वुमन वॉन्ट’ में बात करते हुए आलिया ने अब अपने इस फैसले पर खुलकर बात की। आलिया ने बताया कि उन्होंने और रणबीर ने कैसे फैसला किया कि वह दुनिया को राहा का चेहरा दिखाएंगे।
आलिया बेटी के पैपराजी डेब्यू को लेकर नहीं थीं श्योर
आलिया कहती हैं- ‘शुरुआत में मुझे राहा का पैपराजी के सामने जाना ठीक नहीं लग रहा था। कुछ अलग महसूस होता था। हम दोनों साथ थे, तब मैंने रणबीर से कहा कि वह अभी इसके लिए बहुत छोटी है। मुझे इंस्टाग्राम पर उसकी रील नहीं चाहिए। फिर क्रिसमस लंच से पहले एक पल आया, रणबीर ने मुझसे कहा- सुनो, क्या हमें आज राहा की फोटोज क्लिक करा लेनी चाहिए? ये सुनकर मैंने पूछा कि- क्या तुम श्योर हो? क्योंकि, मुझे एंग्जाइटी हो रही है। मुझे एंग्जाइटी है तो ये हर पल मेरे लिए परेशानी वाला हो सकता है।’
रणबीर ने आलिया को समझाया
‘उन्होंने मेरी बात समझी और फिर मुझसे कहा- ठीक है, चलो पहले तुम्हारे डर के बारे में बात कर लेते हैं। हमने बांद्रा से लेकर जुहू तक के रास्ते में इस पर लगातार बात की। मैंने कहा- देखो मुझे पता है कि ये हमारी जिंदगी है और मैं नहीं चाहती कि लोग सोचें कि मैं उनसे कह रही हूं कि आप हमारी बेटी का चेहरा नहीं देख सकते। इस पर उन्होंने मुझे समझाया।’
नवंबर 2022 में हुआ था राहा का जन्म
आलिया और रणबीर ने जब फैंस को अपनी बेटी का चेहरा दिखाया तो उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं। आलिया ने बताया कि इस दौरान जब राहा ने उनका और रणबीर का चेहरा पकड़ा था तो वो पल उनक लिए बेहद क्यूट था। बता दें, आलिया-रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 में शादी की थी। वहीं शादी के कुछ महीनों बाद दोनों ने नवंबर 2022 में बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया। जिसके एक साल बाद कपल ने दुनिया को बेटा की चेहरा दिखाया था।