राज्यवर्धन ने किया खेल रणनीति का खुलासा, बताया कैसे जीतेंगे ओलंपिक में पदक?


जयपुर. ओलंपिक पदक विजेता और राजस्थान के वाणिज्य एवं उद्योग, खेल, सूचना प्रौद्योगिक मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज News18 के मंच Rising Rajasthan 2024 पर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने वाली रणनीति का पूरा खुलासा किया. सेना और ओलंपिक खेलों में जलवा दिखाने वाले राठौड़ ने कहा आज खिलाड़ी के ओलंपिक में खेलने के दौरान ही नहीं बल्कि उसकी तैयारी के समय भी देश का ध्यान उस पर रहता है. यह बड़ा परिवर्तन आया है.

राठौड़ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का ध्यान भी उनकी तरफ रहता है. यही कारण है आज हम उस मोड़ पर है जहां अंतरराष्ट्रीय खेलों में टॉप फाइव देशों में पहुंचेंगे. राज्यों में भी इस तरह की तैयारी होनी चाहिए. हम अगले नहीं बल्कि 2036 के ओलंपिक तैयारी को ध्यान रखकर तैयारी कर रहे हैं. हम 10 साल के करीब 2000 हजार बच्चों का चयन कर उनको 12 साल तक उनको लगातार ट्रेनिंग देते रहेंगे. आज जो बच्चा 10 साल का है वो उस समय 22 साल का होगा. राठौड़ ने उम्मीद जताई कि 2036 में ओलंपिक भारत में हो सकते हैं. उस राजस्थान के ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा पदक लेकर आएंगे.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *