राजस्थान: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, भारी बारिश का अलर्ट, भीलवाड़ा अपडेट


जयपुर. आज पूरे राजस्थान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है. अलसुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में उमड़ने लगे गए हैं. जयपुर के आराध्य देव श्रीगोविंद देवजी मंदिर में भक्तों का सैलाब का उमड़ रहा है. मंदिर में सुबह की मंगला आरती में हजारों श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के दर्शन किए. कृष्ण जन्माष्टमी पर गोविंद देवजी मंदिर में विशेष तैयारियां की गई हैं. वहीं चितौड़गढ़ के प्रमुख कृष्ण धाम सांवलिया सेठ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की जबर्दस्त भीड़ लगी है. वहां मंदिर को बेहद आकर्षक तरीके से सजाया गया है. प्रदेश के सभी बड़े कृष्ण मंदिरों में आज दिनभर धार्मिक आयोजन होंगे.

राजस्थान में भारी बारिश का दौर भी बदस्तूर जारी है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने आज 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. राजस्थान में इससे पहले रविवार को भी कई इलाकों में भारी बारिश हुई थी. जयपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं. बारिश से ओवरफ्लो हो रहे कई बांधों के गेट खोलकर बड़ी मात्रा में पानी की निकासी की जा रही है.

अधिक पढ़ें …



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *