जयपुर. राजस्थान में मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है. भारी बारिश के कारण लोग फिर आफत में फंसने लग गए हैं. कोटा में हो रही बारिश के कारण कोटा बैराज के 2 गेट खोलकर अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है. वहां पानी निकासी के रोमांचित करने वाले दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कोटा शहर समेत वहां के ग्रामीण इलाकों में रुक-रुककर बारिश का दौर चल रहा है.
कोटा में लगातार बारिश के चलते राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच संपर्क एक बार फिर से कट गया. वहां स्टेट हाइवे नंबर 70 पर कोटा-श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया. बारिश के बाद ग्रामीण इलाके में नदी नाले उफान पर हैं. पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों में भी तेजी से पानी की आवक बढ़ रही है.
बूंदी जिले का सबसे बड़ा गुढा बांध लबालब हुआ
लगातार बारिश के कारण बूंदी जिले का सबसे बड़ा गुढा बांध लबालब हो गया. वहां बांध के भरने के बाद जल संसाधन विभाग उसके दो गेट खोलकर पानी की निकासी कर रहा है. बांध के गेट खोलने के साथ ही निचले इलाके के लोगों को अलर्ट किया गया है. इसके साथ ही मेज नदी के आस पास बसे गांवों के लोगों भी सतर्क कर दिया गया है.
चित्तौड़गढ़ में सुबह से चल रही रिमझिम
चित्तौड़गढ़ में भी आज इंद्रदेव बेजा मेहरबान हो गए. वहां शहर सहित जिले में सवेरे से हो रही रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है. यहां पहले कम बारिश हुई थी. लिहाजा बारिश के कारण किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. यहां बारिश से फसलों को जीवनदान मिल गया है. चित्तौड़गढ़ इलाके में पिछले एक पखवाड़े से बारिश का इंतजार हो रहा था.
राजसमंद में नदी नाले उफने
राजसमंद में लगातार बारिश से जिले के नदी-नाले और तालाब ओवरफ्लो हो रहे हैं. कुंभलगढ़ और चारभुजा क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर जारी है. इससे चारभुजा का सबसे बड़ा जवाहर तालाब ओवरफ्लो हो गया. तालाब ओवरफ्लो होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर है. जिले के सबसे बड़े बाघेरी बांध पर भी करीब 1 फीट की चादर चल रही है. आमेट का वेवर महादेव एनिकट छलक गया है. सरदारगढ़ का मनोहर सागर बांध छलकने के लिए आतुर हो रहा है. राजसमंद झील की लाइफ लाइन गोमती नदी में पानी की आवक लगातार बनी हुई है.
आंगई पार्वती बांध के 10 गेट खोले
धौलपुर में स्थित आंगई पार्वती बांध से पानी की निकासी की जा रही है. वहां बांध के 10 गेट खोलकर 483.98 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. बांध का गेज 223.40 मीटर पर पहुंच गया है. इससे पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से पानी की आवक बनी हुई है. प्रशासन ने आसपास के गांव को प्रशासन अलर्ट किया है. करौली शहर में शनिवार रात को एक बार फिर जोरदार बरसात हुई. उससे रातभर में करीब दो इंच पानी गिरा. इससे वहां एक बार फिर मुख्य सड़कों पर जल भराव हो गया.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 15:41 IST