जयपुर. राजस्थान में हो रही भारी बारिश से प्रदेश के बांधों में पानी की जोरदार आवक हो रही है. जयपुर समेत आधा दर्जन जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध समेत प्रदेश के लगभग सभी छोटे बड़े बांधों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. कई बांध ओवरफ्लो हो गए. करौली के पांचना बांध समेत कई बांधों के गेट कई बार खोले जा चुके हैं. हालांकि मूसलाधार बारिश से जानमाल का जबर्दस्त नुकसान हो रहा है. लेकिन यह बांधों के लिए वरदान साबित हो रही है. बांधों में पानी की आवक देखकर जल संसाधन विभाग खुश है.
राजस्थान में बीते करीब दस दिन से लगातार भारी से अतिभारी बारिश का दौर चल रहा है. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हो रही इस बारिश ने लोगों को खौफ में ला दिया है. बारिश के कारण पूर्वी राजस्थान में बहने वाली नदियां और नाले उफान मार रहे हैं. इससे इस इलाके के कई छोटे बांध लबालब हो चुके हैं. हालांकि पश्चिमी राजस्थान में पूर्वी राजस्थान के मुकाबले कम बारिश हुई है. इससे वहां के कई बांध अभी पानी की अच्छी आवक का इंतजार कर रहे हैं.
प्रदेश में छोटे-बड़े 691 बांध हैं
सिंचाई विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुल छोटे-बड़े 691 बांधों की भराव क्षमता 12900.82 मिलियन क्यूबिक है. अभी तक 514 बांधों में कुल 7162.65 मिलियन क्यूबिक पानी आ गया है. यह कुल भराव क्षमता का 55.52 फीसदी है. राजस्थान में 22 बड़े और 669 मध्यम तथा छोटे बांध हैं. 142 बांध पूरी तरह से भर चुके हैं. अभी तक दस बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं. बारिश की अगर रफ्तार रही तो बांधों में पानी की अच्छी आवक हो जाएगी.
बीसलपुर बांध में पानी अच्छी आवक बनी हुई है
जयपुर, अजमेर, टोंक, दौसा, दूदू और केकड़ी जिले की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में भी अच्छी आवक बनी हुई है. पहले इस बांध से 11 जिलों को पीने का पानी सप्लाई किया जाता था. लेकिन अब इससे केवल छह जिलों को ही पानी सप्लाई किया जा रहा है. बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने से इसका जल स्तर पहुंचा 312.25 मीटर तक पहुंच गया है. इस बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 मीटर है. फिलहाल त्रिवेणी नदी पर 2.75 मीटर की चादर चल रही है और बांध में पानी आ रहा है.
धौलपुर का पार्वती बांध भरने वाला है
धौलपुर में स्थित पार्वती बांध का जलस्तर पहुंचा 222.20 मीटर पहुंच गया है. इस बांध के जल्द ही गेट खोले जा सकते हैं. इस बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर तक है. पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही मूसलाधार बारिश का पानी लगातार बांध में आ रहा है. यह बांध महज 1.21 मीटर बांध खाली है. आज देर रात तक इसके भरने के आसार हैं. कोटा बैराज और पांचना बांध के गेट कई बार खुल चुके हैं.
Tags: Heavy raifall, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 16:13 IST