राजस्थान में आज भी मंडरा रहा भारी बारिश का खतरा, 13 जिलों के लिए अलर्ट जारी


जयपुर. राजस्थान में सामान्य अधिक हो चुकी बारिश के बावजूद अभी भी मानसून की मेहरबानी बनी हुई है. राजस्थान में आज भी कई जिलों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग ने आज पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालवाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, नागौर और पाली जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.

जयपुर मौसम विभाग के अनुसार आज कम दबाव का एक क्षेत्र कर्नाटक और गोवा तट से लगने वाले अरब सागर की खाड़ी में बना हुआ है. वहीं एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र उत्तर बांग्लादेश के आसपास के क्षेत्र के ऊपर स्थित है. मानसून की ट्रफ लाइन आज भी श्रीगंगानगर और रोहतक से होकर गुजर रही है. इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कई भागों में आगामी 5-6 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा. इससे जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इसके अलावा कहीं-कहीं भारी बारिश की भी प्रबल
संभावना है.

अजमेर और माउंट आबू में तापमान 30 डिग्री से नीचे बना हुआ है
हालांकि गुरुवार को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कहीं भारी बारिश नहीं हुई लेकिन कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. इससे तापमापी पारा अभी 38 डिग्री के आसपास ही बना हुआ है. गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के अजमेर और माउंट आबू में तो तापमान 30 डिग्री से नीचे बना हुआ है.

राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान
जालोर- 37.9 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर- 37.4
संगरिया- 37.2
जैसलमेर- 37.0
बीकानेर- 36.8
फलौदी- 36.2
धौलपुर- 36.1
करौली- 36.1
चूरू- 36.0
जयपुर- 31.5

प्रदेश के करीब 60 फीसदी बांध लबालब हो चुके हैं
राजस्थान में फिलहाल मौसम खुला हुआ है. जयपुर में कई दिनों बाद गुरुवार को बारिश नहीं हुई. दिनभर धूप खिली रही. वहीं करौली इलाके का पांचना बांध अभी ओवरफ्लो चल रहा है. लिहाजा वहां कल भी दो गेट खोलकर बांध से अतिरिक्त पानी की निकासी की गई थी. प्रदेश के करीब 60 फीसदी बांध लबालब हो चुके हैं. लेकिन कई जिलों की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध अभी तक पूरा भरा नहीं है.

उदयपुर में बारिश ने बांध दिया समां
आज भी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में उदयपुर में दोपहर बाद का सिलसिला शुरू हो गया. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर में भी झमाझम बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया है.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *