जयपुर. राजस्थान में तूफानी बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज जयपुर समेत नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इन जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें जयपुर के अलावा अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर और सीकर जिला शामिल है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में आज मौसम सामान्य रहेगा. वहां बारिश से जुड़ी कोई चेतावनी नहीं दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक अभी भी एक परिसंचरण तंत्र हरियाणा और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. इसके अलावा एक अन्य परिसंचरण तंत्र पूर्वी भारत के ऊपर बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर-पिलानी से होकर गुजर रही है और वह सक्रिय है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के इलाकों में भारी बारिश होने के आसार बने हैं. पश्चिमी राजस्थान में आज बारिश की गतिविधियां नहीं होने की संभावना हैं. लेकिन 9 से 13 अगस्त के बीच पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मानसून फिर से सक्रिय होगा. इससे वहां कुछ स्थानों पर तूफानी बारिश होने के प्रबल आसार हैं.
पिकनिक स्पॉट गुलजार हो रखे हैं
फिलहाल राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के कारण तापमापी पारा 38 डिग्री से नीचे बना हुआ है. बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कुछ जिलों में तापमान 30 डिग्री से भी नीचे बना हुआ है. लगातार बारिश के कारण उमस से छुटकारा मिल गया है. मौसम सुहावना होने के कारण पिकनिक स्पॉट गुलजार हो रखे हैं. स्थानीय लोग जमकर मौसम का मजा लूट रहे हैं.
करौली में जारी है बारिश का दौर, जयपुर में भी सुबह-सुबह बरसे बादल
इस बीच राजस्थान के विभिन्न इलाकों में बारिश का सिलसिला लगातार चल रहा है. करौली जिले में लगातार दो दिनों से बारिश का दौर चल रहा है. वहां रुक-रुककर कभी मध्यम और कभी रिमझिम बारिश का दौर बदस्तूर जारी है. लगातार हो रही बारिश से कुछ क्षेत्रों में फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. जयपुर में बुधवार को शाम हल्की बारिश हुई थी. वहीं आज सुबह जयपुर में हल्की बारिश का एक दौर चल चुका है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 08:33 IST