हिमांशु मित्तल.
जयपुर. राजस्थान में इन दिनों रोजाना किसी न किसी बात पर बवाल मच रहा है. अब यहां तिलक का लेकर हंगामा खड़ा हो गया है. यह हंगामा कोचिंग सिटी कोटा के एक प्राइवेट स्कूल में हुआ. यहां की कुछ छात्राओं का आरोप है उनके तिलक लगाकर स्कूल आने पर एक टीचर की तरफ से आपत्ति जताई गई और उसे हटाने को गया. उसके बाद छात्राओं के परिजन और हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारी स्कूल पहुंच गए. इससे वहां जमकर हंगामा हो गया. स्कूल प्रशासन ने सभी आरोपों से इनकार किया है.
जानकारी के अनुसार कोटा में यह हंगामा बोरखेड़ा इलाके में बारां रोड स्थित बाल विद्यालय में गुरुवार को मचा. स्कूल की कुछ छात्राओं का आरोप था कि वे तिलक लगाकर स्कूल आईं थी. वहां एक लेडी टीचर के इशारे पर दूसरे टीचर ने उनसे माथे पर लगे तिलक को हटाने के लिए कहा. इससे वे छात्राएं बिफर गईं. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. इस पर उनके परिजनों के साथ हिन्दूवादी संगठनों के लोग स्कूल पहुंच और वहां जमकर हंगामा कर दिया. छात्राओं के अभिभावकों समेत हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने स्कूल के गेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. स्कूल में हंगामे की सूचना पर बोरखेड़ा पुलिस भी वहां पहुंच गई.
हिंदू संगठन बोले-धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं
हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों और छात्राओं के अभिभावकों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. हिंदू संगठनों की तरफ से कहा गया है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. स्कूल में जिन छात्राओं के साथ में यह घटना घटी है उनकी मानसिकता पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है. बोरखेड़ा थाने की सब इंस्पेक्टर ज्योति ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. दोनों पक्षों से समझाइश की गई है. शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
स्कूल प्रिंसिपल बोली किसी छात्रा ने कोई शिकायत नहीं दी है
स्कूल प्रिंसिपल तविंदर मीत ने कहा कि हमने नियमनुसार सब बच्चों को आजादी दे रखी है. इस घटनाक्रम के बारे में हमें किसी भी छात्रा ने कोई जानकारी नहीं दी. दोपहर बाद 3:45 बजे स्कूल से निकलने लगे तो 10 से 15 लोग आए. वे अब यह बताने को तैयार नहीं है कि विवाद क्या है और न ही लिखित में शिकायत दी. वहीं जिस लेडी टीचर पर ये आरोप लगा है उनकी तरफ से घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने पूरे मामले को नकार दिया है. उनका कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. बहरहाल पुलिस इस मामले को लेकर शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है.
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 10:09 IST