‘रमैया वस्तावैया’ स्टार अचानक फिल्मी दुनिया से हुआ गायब, अब बन गया है 10000 करोड़ी कंपनी का मालिक


Ramaiya Vastavaiya actor Girish Kumar

Image Source : INSTAGRAM
श्रुति हासन और गिरीश कुमार।

साल 2010 के बाद बॉलीवुड में वो दौर आया जब कई दमदार न्यूकमर्स ने फिल्मों में एंट्री की। कई नए सितारों के डेब्यू से बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई भी हुई। रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, कृति सनोन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारों की एंट्री भी इसी दौर में हुई और देखते ही देखते बीते 15 सालों में ये सितारे फिल्मी दुनिया के बड़े स्टार बन गए। इसी बीच कई ऐसे सितारे भी डेब्यू किए जिन्हें फिल्मों में खासा सफलता नहीं मिल पाई और उन्होंने बॉलीवुड से किनारा कर लिया। इसी बीच एक ऐसा एक्टर भी फिल्मों में कदम रखा जिसने पहली ही फिल्म से छाप छोड़ी और सफल डेब्यू से अलग पहचान बनाई। सफल डेब्यू के बाद भी इस एक्टर ने तुरंत ही फिल्मों से दूरी बना ली और अब बिजनेस की दुनिया के दिग्गज बन गए हैं। अब उन्हें कॉर्पोरेट की दुनिया का बड़ा नाम माना जाने लगा है।

फिल्म पिटी लेकिन एक्टप हिट

गिरीश कुमार ने 2013 में प्रभु देवा की रोमांटिक ड्रामा ‘रमैया वस्तावैया’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। निर्देशक की तेलुगु फिल्म ‘नुव्वोस्तानंते नेनोददंतना’ की रीमेक इस फिल्म में श्रुति हासन भी थीं। फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट रहा, हालांकि इसने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन ही किया। हालांकि, गिरीश ने सभी का ध्यान खींचा और उनके गुड लुक्स की खूब चर्चा भी हुई। एक्टर को न्यूकमर के तौर पर कई अवॉर्ड शोज में नॉमिनेशन्स भी मिले। इसके बाद गिरीश की सिर्फ एक यादगार फिल्म रही, ‘लवशुदा’, जो 2016 में नवनीत कौर ढिल्लन के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी थी। फिल्म फ्लॉप रही, इसे न दर्शकों का प्यार मिला, न क्रिटिक्स की सराहना। इसके बाद ही गिरीश ने फिल्मों को अलविदा कह दिया। 

इस परिवार से आते हैं गिरीश

वैसे गिरीश की किसी आम फैमिली से नहीं आते थे। वो एक फिल्मी परिवार के लाडले हैं। उनके परिवार के लोग सालों से फिल्मों से जुड़े रहे। गिरीश फिल्म निर्माता कुमार एस तौरानी के बेटे और रमेश एस तौरानी के भतीजे हैं। टिप्स इंडस्ट्रीज के संस्थापक के रूप में तौरानी ब्रदर्स भारतीय मनोरंजन जगत में सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली व्यक्तियों में से हैं। अपने अभिनय करियर को पीछे छोड़ने के बाद गिरीश ने पारिवारिक व्यवसाय में प्रवेश किया, टिप्स साम्राज्य को चलाने में अपने पिता और चाचा का हाथ बटाने लगे। वर्तमान में वह टिप्स इंडस्ट्रीज में मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हैं, जिससे उन्हें भारत की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनियों में से एक में केंद्रीय भूमिका मिली है। दिसंबर 2024 तक, टिप्स का मार्केट कैप 10,517 करोड़ रुपये रहा है।

इतनी है एक्टर की नेट वर्थ

पारिवारिक व्यवसाय में उनकी हिस्सेदारी का सीधा मतलब है कि गिरीश की नेट वर्थ काफी ज्यादा है जो कई सफल अभिनेताओं से भी ज्यादा है। ट्रेंडलाइन के अनुसार, कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग फाइलिंग के अनुसार गिरीश की संपत्ति लगभग 2164 करोड़ रुपये है। यह उन्हें साथी सितारों और कई दिग्गजों से भी अमीर बनाती है। गिरीश की शादी उनकी बचपन की दोस्त और लव ऑफ लाइफ कृष्णा से हुई है। उनका एक बच्चा है। परिवार मुंबई में रहता है, जहां गिरीश टिप्स म्यूजिक के प्रमोटर और कार्यकारी हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *