यूपी मेडिकल कॉलेज से करना है पढ़ाई, तो NEET पास करके करें ये काम


UP NEET UG Counselling 2024 Schedule: यूपी के मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है. महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश ने नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार यूपी नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू होगी. उम्मीदवार जो भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपी नीट की आधिकारिक वेबसाइट  upneet.gov.in के माध्यम से यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 1 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

शेड्यूल के अनुसार यूपी नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त तक जारी रहेगी. सरकारी मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटे की 85% सीटों और निजी मेडिकल कॉलेजों में सभी एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए प्रवेश नीट यूजी 2024 मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. इसके अलावा उम्मीदवारों सीधे इस लिंक https://upneet.gov.in/ के जरिए भी काउंसलिंग के आवेदन कर सकते हैं.

यूपी नीट यूजी 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए जरूरी निर्देश
काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और 2000/- रुपये का पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा.
इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को ऑनलाइन सुरक्षा जमा राशि का भुगतान करना अनिवार्य है. इसके लिए निम्नलिखित भुगतान करना होगा.
सरकारी राज्य कोटे की सीटों के लिए सुरक्षा जमा राशि- 30,000 रुपये
निजी मेडिकल कॉलेज की सीटों के लिए सुरक्षा जमा राशि 2,00,000 रुपये
निजी डेंटल कॉलेज की सीटों के लिए सुरक्षा जमा राशि- 1,00,000 रुपये

केवल वे उम्मीदवार ही च्वाइस फिलिंग के लिए योग्य होंगे जिनके मूल डॉक्यूमेंट्स का ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया गया है और जिन्होंने सुरक्षा जमा राशि का भुगतान पूरा कर लिया है.

यूपी नीट यूजी 2024 ब्रोशर और महत्वपूर्ण निर्देश वेबसाइट upneet.gov.in और dgme.up.gov.in पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम जानकारी के लिए नियमित रूप से इन वेबसाइटों को बीच-बीच में चेक करते रहें.

ये भी पढ़ें…
सीएसआईआर यूजीसी नेट की आंसर की जारी, इस Direct Link से करें चेक
बीपीएससी TRE 3 का ओएमआर bpsc.bih.nic.in पर आज, ऐसे आसानी से करें चेक

Tags: Medical Education, Medical student, NEET



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *