यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप uppbpb.gov.in जारी, ऐसे करें चेक


UP Police Exam City Slip Released: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने आज यानी 16 अगस्त 2024 को यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन किए हैं, वे UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि अभी UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट ओपेन नहीं हो रहा है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://uppbpb.gov.in/ के जरिए भी यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से 3 दिन पहले जारी किया जाएगा. यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. लिखित परीक्षा के बीच अंतराल 26 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए रखा गया है. यूपीपीबीपीबी कांस्टेबल परीक्षा पहले 17 और 18 फरवरी, 2024 को चार शिफ्टों में आयोजित की गई थी, जिसमें 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. हालांकि, राज्य सरकार ने 24 फरवरी को इसे रद्द कर दिया क्योंकि इसका प्रश्नपत्र लीक हो गया था.

इसके बाद सरकार ने निर्देश दिया कि परीक्षा छह महीने के भीतर फिर से आयोजित की जाए. यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.

UP Police Exam City Slip ऐसे करें डाउनलोड
यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां UP Police Exam City Slip लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका UP Police Exam City Slip स्क्रीन पर दिखाई देगा.
यूपी पुलिस एग्जाम सिटी स्लिप चेक करें और इसे सेव करें.

ये भी पढ़ें…
CBSE 12वीं में 96.4% अंक, NEET में हासिल की 14वीं रैंक, अब यहां से कर रहे हैं पढ़ाई
DU, क्राइस्ट नहीं यहां से की पढ़ाई, फर्राटेदार बोलती हैं ये छह लैंग्वेज, अब मिलेगा नेशनल फिल्म अवार्ड

Tags: UP police, UP Police Exam



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *