साल 2017 में श्रीदेवी के साथ ‘मॉम’ जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर रवि उदयवार अब अपनी एक्शन फिल्म ‘युध्रा’ के साथ सिनेमाघरों में लौटे हैं। बीते रोज 20 सितंबर को ये फिल्म थियेटर्स में रिलीज हो गई है। सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल स्टारर ये फिल्म पहले दिन कमाई के मामले में मेकर्स को बहुत ज्यादा खुश नहीं कर पाई है। पहले दिन के शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म 4.5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। सेकनिल्क वेबसाइट ने इसकी जानकारी दी है। फिल्म ने पहले ही दिन रिलीज के बाद करीब 5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। अब फिल्म के मेकर्स वीकेंड की ओर मुंह ताक रहे हैं। अब देखना होगा कि ये फिल्म सिनेमाघरों में वीकेंड पर कितने लोगों को खींच पाती है।
फिल्म को मिला एवरेज रिव्यू
सिद्धांत चतुर्वेदी, माल्विका मोहन और राघव जुयाल जैसे कलाकारों से सजी ये फिल्म जबरदस्त एक्शन पेश करती है। फिल्म में सिद्धांत की एक्टिंग और स्टंट ने भी खूब तारीफें बटोरी हैं। क्रिटिक्स ने भी फिल्म को ढाई से लेकर साढ़े तीन स्टार रेटिंग दी है। फिल्म का शुरुआती पार्ट अच्छा बताया जा रहा है वहीं, अंत की कहानी प्रिडिक्टेबल और रिपीटेड दिखाई गई है। फिल्म में दमदार एक्शन देखने को मिला है। हालांकि ये साल 2024 एक्शन फिल्मों के लिए ज्यादा लकी नहीं रहा है। इस साल एक्शन से ज्यादा हॉरर कॉमेडी और ड्रामा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा रहा है।
सिद्धांत चतुर्वेदी की हो रही जमकर तारीफ
फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी की भी खूब तारीफ हो रही है। सिद्धांत ने फिल्म में जबरदस्त एक्शन दिखाया है। सिद्धांत इससे पहले भी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन फिल्म ‘युध्रा’ में सिद्धांत ने अलग अवतार दिखाया है। इससे पहले 2023 में रिलीज हुई सिद्धांत की ओटीटी फिल्म ‘खो गए हम कहां’ लोगों को खूब पसंद आई थी। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में सिद्धांत ने एक स्टैंडअप कॉमेडियन का किरदार निभाया था। अब फिल्म युध्रा से सिद्धांत को काफी उम्मीदें हैं। अब देखना होगा कि इस फिल्म के लिए ये वीकेंड कितना महत्वपूर्ण साबित होता है।