मोहम्मद सिराज ने तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्या फेंकी इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज गेंद?


Mohammed Siraj- India TV Hindi

Image Source : GETTY
मोहम्मद सिराज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन हजारों फैंस मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे। इस मुकाबले का आयोजन एडिलेड में किया जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान 50000 से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज की एक गेंद ने सारी सुर्खियां बटोर ली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि उस गेंद में भला ऐसा क्या खास था।

सिराज ने सभी को किया हैरान

मोहम्मद सिराज इस मुकाबले के पहले दिन अपना आखिरी ओवर फेंक रहे थे। इस दौरान पहले तो लाबुशेन के साथ उनकी बहस हो गई। इसके बाद फैंस तब हैरान हो गए जब उन्होंने क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने इस गेंद पर एक नियमित उछाल बनाया। जिसे लाबुशेन ने नहीं खेला। स्पीडोमीटर पर देखा गया कि यह गेंद 181.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की थी। जिसने पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जो कि 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई थी, जो 2003 विश्व कप के दौरान बनी थी।

क्या सच ने टूट गया रिकॉर्ड

हालांकि, ब्रॉडकास्टर की ओर से यह एक तकनीकी गड़बड़ी थी। जिसे उन्होंने तुरंत ठीक भी कर दिया, लेकिन तब तक कुछ फैंस ने 181.6 किलोमीटर प्रति घंटे वाली गति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद हर तरफ मीम्स बनने लगे। कुछ फैंस ने तो इस बात पर यकीन भी कर लिया कि सिराज ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं था।

कैसा रहा पहले दिन का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले के पहले दिन के खेल के बारे में बात करें तो, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीता और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद टीम इंडिया सिर्फ 180 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। जहां उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से एकमात्र विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटका है।

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *