भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अब चर्चा में है। वैसे तो सीरीज काफी पहले से शुरू हो चुकी है, लेकिन दूसरे मैच के बाद ही सीरीज में वो बात नजर आने लगी है, जो इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले में होती है। पहला मैच जहां टीम इंडिया ने अपने नाम किया था, वहीं दूसरा मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने में कामयाब रही। इस बीच दूसरे टेस्ट भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ी ट्रेविस हेड आमने सामने आ गए थे। इन दोनों के बीच कुछ शब्दों का आदान प्रदान हुआ। इस मामले को लेकर अब आईसीसी ने सख्त सजा का ऐलान किया है।
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को आईसीसी ने सुनाई सजा
आईसीसी ने मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को दोषी पाते हुए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने कहा है कि इन दोनों प्लेयर्स ने आईसीसी के नियम 2.5 का उल्लंघन किया है। इतना ही नहीं, आईसीसी ने ये भी माना है कि ट्रेविस हेड ने तो नियम 2.13 का भी उल्लंघन किया है। इसके साथ ही सिराज और ट्रेविस हेड को एक एक डिमेरिट प्वाइंट्स भी दिया गया है। हालांकि राहत की बात अभी तक ये है कि दोनों प्लेयर्स को आगे किसी भी मैच के लिए प्रतिबंधित नहीं किया है। आईसीसी ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि दोनों प्लेयर्स की गलती है और अब सजा का ऐलान किया गया है।
ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद हुआ था पूरा घटनाक्रम
आपको याद ही होगा कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे पिंक बॉल टेस्ट में ट्रेविस हेड ने अपनी टीम के लिए 140 रनों की शानदार पारी खेली थी। यही वो पारी थी, जिसने मैच का नक्शा ही बदलकर रख दिया। हेड को आखिरकर मोहम्मद सिराज ने आउट करने में कामयाबी हासिल कर ली। जैसे ही ट्रेविस हेड आउट हुए, उन्होंने सिराज से कुछ कहा। शायद हेड ने सिराज के लिए कुछ अच्छे शब्द नहीं कहे थे, इस पर सिराज ने भी उन्हें बाहर जाने का इशारा कर दिया। बात यहीं पर खत्म हो गई, लेकिन इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
सिराज और हेड ने रखी अपनी अपनी बात
इसी दौरान हेड और सिराज के अपने अपने बयान भी सामने आए थे। ट्रेविस हेड बोले कि उन्होंने सिराज की अच्छी गेंद की तारीफ की थी। हालांकि सिराज को शायद कुछ और लगा, जिसके बाद उन्होंने उन्हें बाहर जाने का इशारा गुस्से में किया। इसके बाद जब सिराज से इस पूरे मामले में बात की गई तो उनका कहना था कि हेड काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, आउट होने से ठीक पहले उन्होंने सिक्स भी लगाया था। जब सिराज ने हेड को आउट किया तो वे सेलिब्रेट करने लगे। इस पर ट्रेविस हेड ने कुछ अपशब्दों का प्रयोग किया, इस पर उन्होंने हेड को बाहर जाने का इशारा कर दिया। कुल मिलाकर शायद यही बयान इन दोनों ने आईसीसी के सामने भी दिया होगा, इसके बाद आईसीसी ने दोनों को अपना फरमान सुनाया है।
यह भी पढ़ें
मोहम्मद शमी ने गेंद के साथ बल्ले से भी बरपाया कहर, लेकिन नहीं आ रहा BCCI का बुलावा