मोहम्मद शमी हुए आगबबूला, पूर्व भारतीय क्रिकेटर की जमकर लगा दी क्लास, बात ही कुछ ऐसी थी


Mohammed Shami- India TV Hindi

Image Source : GETTY
मोहम्मद शमी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर पर निशाना साधा है। मांजरेकर ने हाल ही में कहा था कि ऑक्शन में मोहम्मद शमी की कीमत में गिरावट हो सकती है। इसके बाद शमी ने संजय माजरेकर को करारा जवाब दिया। मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है। वह ICC वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल बाद से टखने की चोट से जूझने के बाद लगभग एक साल तक एक्शन से बाहर रहे थे। अब वह टीम इंडिया में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में जमकर मेहनत कर रहे हैं। 

दरअसल, संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स शो के दौरान मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि अगर मेगा ऑक्शन में कोई टीम उन पर निवेश करती है, और अगर भगवान न करे कि उन्हें फिर से कुछ हो जाए, तो सीजन के बीच में टीम को नुकसान उठाना पड़ता है। मांजरेकर ने कहा कि टीमें निश्चित रूप से दिलचस्पी दिखाएंगी, लेकिन शमी की चोट के इतिहास को देखते सीजन के दौरान संभावित ब्रेकडाउन के बारे में हमेशा चिंता बनी रहती है।

मांजरेकर पर भड़के शमी 

उन्होंने कहा आगे कहा कि अगर कोई फ्रैंचाइजी शमी पर भारी निवेश करती है और फिर सीजन के बीच में उन्हें बाहर होना पड़ता है, तो टीम के विकल्प सीमित हो जाते हैं। इस चिंता के कारण शमी की कीमत में गिरावट आ सकती है। मांजरेकर की ये बात शमी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने वीडियो का करारा जवाब देते हुए लिखा कि बाबा जी की जय हो, थोड़ा ज्ञान अपने भविष्य के लिए भी बचा लो काम आएगा संजय जी? किसी को अपना भविष्य जानना हो तो सर से मिले। शमी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ये बात लिखी। 

Mohammad Shami

Image Source : INSTAGRAM

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। इस घटना से कुछ दिन पहले जब उनके दोबारा चोटिल होने की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ी थी तो उन्होंने जमकर लोगों की क्लास लगाई थी। और अब उन्होंने संजय मांजरेकर को अपने निशाने पर ले लिया। 

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS Head To Head: टीम इंडिया सावधान! भारत के खिलाफ इतने टेस्ट मैच जीत चुका है ऑस्ट्रेलिया

हार्दिक पांड्या ने किया करिश्मा, ICC रैंकिंग में नंबर-1 का ताज हासिल करते ही रच दिया कीर्तिमान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *