मोहम्मद रिजवान ने अंग्रेज बल्लेबाज को एक झटके में छोड़ा पीछे, 74 रनों की पारी खेलकर किया ऐसा


मोहम्मद रिजवान- India TV Hindi

Image Source : AP
मोहम्मद रिजवान

Mohammad Rizwan: पाकिस्तानी टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान के अलावा बाकी के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 184 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 172 रन ही बना सकी। पाकिस्तान को 20वें ओवर में जीतने के लिए 19 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम सिर्फ 7 रन बना सकी। रिजवान ने जरूर अर्धशतक लगाया, लेकिन 20वें ओवर में ही वह आउट होकर पवेलियन लौट गए और टीम को जीत नहीं दिला पाए। 

जोस बटलर हो गए रिजवान से पीछे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने 62 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के जोस बटलर को पीछे किया है। रिजवान के अब T20I क्रिकेट में कुल 3403 रन हो गए हैं। वहीं बटलर ने T20I क्रिकेट में 3389 रन बनाए थे। 

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: 

  • रोहित शर्मा- 4231 रन
  • बाबर  आजम- 4192 रन
  • विराट कोहली- 4188 रन
  • पॉल स्टर्लिंग- 3655 रन
  • मार्टिन गुप्टिल- 3531 रन
  • मोहम्मद रिजवान- 3403 रन
  • जोस बटलर- 3389 रन

T20I में साल 2015 में किया डेब्यू

32 साल के मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तानी टीम के लिए साल 2015 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए 105 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 3403 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। हाल ही में उन्हें पाकिस्तानी टीम की लिमिटेड ओवर्स की कमान सौंपी गई है। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी। जब बाबर आजम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद सैम अयूब ने 31 रन, तैयब ताहिर ने 18 रनों की पारी खेली। लेकिन ये खिलाड़ी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। इसी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी। 

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तानी कप्तान की घटिया पारी ने डुबाई टीम की लुटिया, बाबर आजम खाता खोलने को तरसे

शाहीन अफरीदी ने किया वो कारनामा जो बुमराह भी नहीं कर सके, ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बने

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *