हिंडनबर्ग रिपोर्ट में सेबी चीफ माधबी बुच पर लगाए गए आरोपों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जहां इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं बीजेपी नेता प्रतिपक्ष पर देशहित को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा रही है. इसी कड़ी में आज बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मोर्चा संभाला और राहुल गांधी पर कई गंभीर आरोप लगाए. इसके साथ ही उन्होंने कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेडी डॉक्टर की हत्या को लेकर भी कांग्रेस पर प्रहार और कहा कि प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ नारे में जंग लग गया है.
सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि मोहब्बत की दुकान में फायदा भी हो रहा है फिर भी कोहराम मचाया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘मोहब्बत की दुकान में मुनाफा भी हो रहा है. उन्होंने एलआईसी, एचएएल और एसबीआई पर आरोप लगाया, जबकि यह बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. अब सेबी पर आरोप लगा रहे हैं.
‘अराजकता फैला रही कांग्रेस’
बीजेपी सांसद ने इसके साथ ही आरोप लगाते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने सिस्टमेटिक तरीके से अराजकता फैलाने का काम किया.. पहले एलआईसी पर आरोप लगाया, आम आदमी का सबसे ज़्यादा पैसा इसमें लगा है. फिर ऐसे ही एसबीआई पर आरोप लगाया, फिर HAL पर लगाया और अब सेबी पर अटैक कर रहे हैं. समझने की बात है कि भारत के हर उस संस्थान पर अटैक कर रहे हैं, जिनसे भारत की आर्थिक शक्ति और आर्थिक संप्रभुता उभरकर आती है.’
उन्होंने कहा, ‘साफ समझ लीजिए कि भारत में अराजकता फैलाते हैं. हमेशा विदेशी कंपनियों के साथ ये खड़े रहते हैं. विदेशी कंपनियों से कौन सा याराना है जो भारत की आर्थिक शक्ति पर निशाना है.’
5 महीने में 50 लाख मुनाफा
दरअसल यहां सुधांशु त्रिवेदी का इशारा उस रिपोर्ट से था, जिसमें बताया गया है कि राहुल गांधी को बीते करीब पांच महीने में शेयर बाजार से 46.49 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है. यह मुनाफा उनकी ओर से रायबरेली लोकसभा के लिए भरे गए चुनावी नामांकन में दर्ज शेयरों के आधार पर कैलकुलेट किया गया है, जिसमें बताया गया था कि 15 मार्च, 2024 को उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू 4.33 करोड़ रुपये थी। शेयर बाजार में 12 अगस्त, 2024 तक उनके पोर्टफोलियो की कीमत बढ़कर 4.80 करोड़ रुपये हो गई है.
राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, दीपक नाइट्रेट, डिवीज लैब्स, जीएमएम फॉडलर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, टीसीएस, टाइटन, ट्यूब इन्वेस्टमेंट और एलटीआई माइंडट्री जैसे शेयरों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा वर्टोज एडवरटाइजिंग और विनाइल केमिकल जैसी कई छोटी कंपनियां उनके पोर्टफोलियो में शामिल हैं। बड़ी बात यह है कि उनके पोर्टफोलियो में करीब 24 शेयर हैं, जिसमें से केवल 4 कंपनियों — एलटीआई माइंडट्री, टाइटन, टीसीएस और नेस्ले इंडिया में ही उन्हें घाटा हो रहा है। बाकी की कंपनियों में राहुल गांधी मुनाफे में हैं.
Tags: BJP, Hindenburg Report, Priyanka gandhi, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 13:36 IST