मोहब्बतें की संजना और किरण का जब हुआ रीयूनियन, 24 साल बाद साथ देखकर फैंस हो गए कन्फ्यूज, बोले- ये तो…


preeti jhangiani

Image Source : INSTAGRAM
प्रीति झंगियानी-किम शर्मा ‘मोहब्बतें’ में साथ नजर आई थीं।

साल 2000 में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘मोहब्बतें’ रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों के बीच खूब धूम मचाई थी। फिल्म ने उन दिनों तो लोगों को इंप्रेस किया ही था साथ ही आज भी ये काफी पसंद की जाती है। मोहब्बतें में शाहरुख-ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों के साथ और भी कई कलाकार नजर आए थे। फिल्म से कई कलाकारों ने अपना एक्टिंग डेब्यू भी किया था। फिल्म की कहानी एक गुरुकुल पर बेस्ड की थी। गुरुकुल के तीन स्टूडेंट वहां के नियम तोड़कर प्यार कर बैठते हैं और उनकी इस लड़ाई में उनक एक टीचर उनके साथ खड़ा होता है। मोहब्बतें में उदय चोपड़ा, शमिता  शेट्टी, किम शर्मा, प्रीति झंगियानी, जुगल हंसराज और जिमी शेरगिल अहम किरदार में नजर आए थे।

मोहब्बतें में साथ नजर आई थीं प्रीति झंगियानी और किम शर्मा

फिल्म में प्रीति झंगियानी ने किरण और किम शर्मा ने संजना का किरदार निभाया था। अब इन दोनों अभिनेत्रियों का एक बेहद प्यारा वीडियो सामने आया है। दरअसल, हाल ही में इन दोनों अभिनेत्रियों का रीयूनियन हुआ और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दोनों की मुलाकात किसी इवेंट में हुई, जहां दोनों ने साथ में पैप्स को पोज दिए और बात करती नजर आईं।

प्रीति-किम को देख फैंस को याद आई ‘मोहब्बतें’

दोनों को साथ देककर इनके फैंस को एक बार फिर ‘मोहब्बतें’ फिल्म याद आ गई। वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर दोनों की फिल्म और नेचुरल ब्यूटी के बारे में बात कर रहे हैं। इवेंट में जहां प्रीति झंगयानी ने ब्लू डेनिम, ब्लैक टॉप और व्हाइट ब्लेजर पहना था, वहीं किम ने ब्लू डेनिम, व्हाइट टॉप और ब्लैक ब्लेजर पहना। दोनों का मिलता-जुलता लुक और नेचुरल ब्यूटी देखकर फैंस का कहना है कि ये अभिनेत्रियां आज भी बेहद यंग लगती हैं।

लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं प्रीति

इवेंट में प्रीति और किम ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा था और एक-दूसरे की कंपनी को एंजॉय करती दिखीं।  वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया- ‘हमारी किरण और संजना, दोनों बहनें लगती हैं।’ एक ने लिखा- ‘बिना सर्जरी के नेचुरल ब्यूटी। एक्ट्रेसेस इन्हें कहा जाता है।’ बता दें प्रीति लंबे समय से एक्टिंग से दूरी बनाई हुए हैं। वो आखिरी बार साल 2005 में आई फिल्म ‘चाहत’ में दिखाई दी थीं। किम शर्मा की बात की जाए तो वो भी लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। लेकिन, किमसोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस संग जुड़ी रहती हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *