साउथ एक्टर मनोज बाबू इन दिनों अपने घरेलू विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। मोहन बाबू और उनके बेटे मांचू मनोज के बीच का विवाद 9 दिसंबर को तब सुर्खियों में आया जब अभिनेता ने अपने बेटे मांचू मनोज और उनकी पत्नी पर उन्हें डराने-धमकाने और बलपूर्वक उनके जलपल्ली घर पर कब्जा करने की योजना को लेकर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच एक्टर ने अपने हैदराबाद स्थित घर में बीते मंगलवार को एक मीडियाकर्मी पर हमला कर दिया और मीडियाकर्मी के साथ अभद्रता भी की। इस घटना के बाद मोहन बाबू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पत्रकार पर हमले के बाद अब मोहन बाबू ने इस मामले में सफाई पेश की है।
मोहन बाबू ने जारी किया माफीनामा
मोहन बाबू ने अपनी गलती मानते हुए एक माफीनामा जारी किया है, जिसमें उन्होंने पत्रकार से माफी मांगी है और साथ ही सफाई भी पेश की है। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए खेद जताया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी किए अपने माफीनामे में मनोज बाबू ने लिखा- ‘मैं यह उल्लेख करना चाहूंगा कि स्वास्थ्य कारणों से, मैं पिछले 48 घंटों से अस्पताल में भर्ती था और तुरंत प्रतिक्रिया देने में असमर्थ था। मैं आपके धैर्य की सराहना करता हूं और माफी मांगता हूं।’
पत्रकार से मोहन बाबू ने मांगी माफी
‘जब मेरा गेट तोड़ दिया गया और लगभग 30-50 लोग, जिनमें असामाजिक तत्व शामिल थे, उपस्थित लोगों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जबरन मेरे घर में घुस आए तो उस दौरान मैं अपना आपा खो बैठा। अराजकता के बीच, मीडिया अनजाने में इस स्थिति में शामिल हो गया। जैसे ही मैंने स्थिति को संभालने की कोशिश की, आपके पत्रकारों में से एक को दुर्भाग्य से चोट लग गई, यह एक बेहद अफसोसजनक परिणाम था और मुझे उन्हें हुई पीड़ा और असुविधा के लिए गहरा खेद है। मैं अपनी इस गलती के लिए माफी मांगता हूं।
पत्रकार ने दर्ज कराई एफआईआर
मनोज बाबू ने 35 वर्षीय पत्रकार द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के एक दिन बाद यह माफीनामा जारी किया है। बता दें, पत्रकार पर हमला करने को लेकर अभिनेता के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (1) (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या पदार्थों का उपयोग करके चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।