Delhi Airport: दुबई से इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट AI-916 के पैसेंजर्स टर्मिनल थ्री के बैगेज रिक्लेम एरिया में पहुंच चुके थे. जहां सभी पैसेंजर्स का ध्यान बैगेज बेल्ट पर आ रहे अपने बैग्स पर था, वहीं एक मैडम ऐसी भी थीं, जिनका ध्यान अपने बैग्स से ज्यादा टर्मिनल के एग्जिट गेट पर थी. वह कुछ पलों के लिए बेहद सख्त निगाहों से एग्जिट गेट के पास पैसेंजर्स को जांच के लिए रोक रहे कस्टम अधिकारियों की तरफ देखती और फिर अपने बैगेज का इंतजार करने लगीं.
कुछ मिनटों के इंतजार के बाद मैडम का बैग आ गया और वह एराइवल टर्मिनल के एग्जिट गेट की तरफ बढ़ गईं. इधर, मैडम को भले ही मालूम न हो, पर कस्टम प्रिवेंटिव टीम निगाह उन पर पड़ चुकी थी. प्रोफाइलिंग के जरिए प्रिवेंटिव ऑफिसर्स इस बात का अंदाजा लगा चुके थे कि इस महिला के साथ कुछ-न-कुछ गड़बड़ जरूर है. उन्हें तो बस इंतजार मैडम के ग्रीन या रेड चैनल से गुजरने का था. कस्टम ऑफिसर्स के उम्मीद के मुताबिक मैडम ने टर्मिनल से बाहर निकलने के लिए ग्रीन चैनल ही चुना.
मैडम ने ना में हिलाया अपना सिर और फिर
सख्त चेहरे और स्ट्रेट पॉश्चर के साथ इन मैडम ने ग्रीन चैनल क्रॉस किया. वह एग्जिट गेट क्रॉस करतीं, इससे पहले पीछे खड़े कस्टम ऑफिसर्स ने एग्जिट गेट पर खड़ी प्रिवेंटिव टीम को इशारा कर दिया. प्रिवेंटिव टीम ने इन मैडम को रोक लिया और पूछा- मैम! क्या आपके पास ड्यूटी पे करने लायक कोई सामान है. मैडम ने जिस ओवर कॉन्फिडेंस से ना में अपना सिर हिलाया, कस्टम ऑफिसस का शक पुख्ता हो गया. मैडक को तलाशी के लिए अलग ले जाया गया.
अंडरगारमेंट में छिपा रखा था सोना
पहले तलाशी मैडम के बैग की ली गई, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला. इसके बाद, मैडम की तलाशी हुई. तलाशी के दौरान, मैडम गारमेंट से कुछ ऐसा निकला, जिसे देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं. दरअसल, मैडम ने अपने अंडरगारमेंट में सोने के चार कड़े छिपा रखे थे. इन कड़ों का वजन करीब 810 ग्राम पाया गया, जिसकी भारतीय बाजार में कीमत करीब 54.29 लाख रुपए आंकी गई है.
सोना जब्त, पहुंची सलाखों के पीछे
एडिशनल कमिश्नर ऑफ कस्टम मयुषा गोयल के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-916 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची इस फीमेल पैसेंजर को कस्टम एक्ट की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, बरामद किए गए सोने के कड़ों को जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच अभी जारी है.
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 13:38 IST