नई दिल्ली: आज सुप्रीम कोर्ट में फिल्म ‘लापता लेडीज’ की विशेष स्क्रीनिंग हुई और इस दौरान बॉलीवुड स्टार आमिर खान भी पहुंचे. जब आमिर खान इस स्क्रीनिंग को देखने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तो सीजेआई जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि मैं किसी तरह की कोई भगदड़ नहीं चाहता… लेकिन आज आमिर खान सुप्रीम कोर्ट आए हुए हैं.
दरअसल जेंडर सेंसेटिविटी को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जजों, उनके परिवारों और रजिस्ट्री के अधिकारियों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग की जा रही है. यह कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट की पचहत्तरवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे समारोहों का हिस्सा है. अपने चुटीले अनोखे अंदाज के लिए भी जाने जाने वाले भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने इस मौके पर एकदम मजेदार तरीके से यह कहा.
क्या आप बिन्दी, तिलक लगाने वाली लड़कियों पर भी बैन लगाओगे… जब सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
कोर्ट एडमिनिस्ट्रेन की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, शाम 4 बजकर 15 मिनट से लेकर 6 बजकर 20 मिनट तक स्क्रीनिंग होनी तय हुई थी जिसमें मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़, सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश, उनके सहयोगी और न्यायालय की रजिस्ट्री के अधिकारी होने तय किए गए थे.
फिल्म के बारे में बता दें कि ‘लापता लेडीज’ दो यंग दुल्हनों की कहानी है जिसमें वे अपने अपने पति से बिछड़ जाती हैं. इस फिल्म का निर्देशन किया है किरण राव ने. उन्होंने इस फिल्म को लेकर आमिर खान के लिए कहा था कि ऐसी फिल्में केवल आमिर खान जैसे निर्माता ही बना सकते थे. (एजेंसियों से इनपुट)
Tags: Aamir khan, Bollywood news, DY Chandrachud
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 17:35 IST