'मैं खुद अस्पताल के फर्श पर सोया हूं', CJI चंद्रचूड़ की डॉक्टरों से अपील, कहा- काम पर लौटिए, मरीज इंतजार कर रहे


नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर से मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी गुरुवार को सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने हड़ताली डॉक्टरों से काम पर वापस लौटने की अपील की. कोलकाता कांड की सुनवाई के दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने डॉक्टरों भावुक अपील की और कहा कि उन्हें काम पर लौटना चाहिए, क्योंकि मरीज उनका इंतजार कर रहे हैं. सीजेआई ने आश्वासन दिया कि काम पर वापस आने के बाद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच को एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों के वकील ने बताया कि कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले में विरोध प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट में बंगाल की ममता सरकार और सीबीआई ने लेडी डॉक्टर मर्डर केस में आज ही स्टेटस रिपोर्ट दायर की है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने एम्स रेजिडेंट डॉक्टर की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कहा कि अगर डॉक्टर काम पर नहीं गए तो वो अनुपस्थित माने जायेंगे. कानून अपने हिसाब से काम करेगा.

कोलकाता लेडी डॉक्टर मर्डर केस पर चीफ जस्टिस डीवाई. चंद्रचूड़, जस्टिस जे.बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने सुनवाई की. इस दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘डॉक्टर्स को काम पर लौटना चाहिए. हमनें एक एक्सपर्ट कमिटी बनाई है. डॉक्टर्स को ड्यूटी ज्वाइन करनी चाहिए, लोग उनका इंतजार कर रहे हैं. रेजिडेंट डॉक्टर यंग डॉक्टर हैं. उन्हे समझना चाहिए और उन्हें काम पर लौटना चाहिए.’

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ही रेजिडेंट डॉक्टर की तरफ से कहा गया कि उन्हें भी कमिटी में शामिल किया जाए. इसके बाद सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि कमिटी में वो लोग हैं, जो लंबे समय से स्वास्थ्य के फील्ड में काम कर रहे हैं. आप निश्चिंत रहिए, कमिटी आपकी बात भी सुनेगी. इसके बाद चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, ‘हम जानते हैं कि डॉक्टर 36 घंटे काम कर रहे हैं…मैं खुद एक सरकारी अस्पताल में फर्श पर सोया हूं, जब मेरे परिवार का एक सदस्य बीमार थे.’

सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि अगर डॉक्टर काम नहीं करेंगे तो सार्वजनिक हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर कैसे चलेगा. बेंच ने कहा कि उसके बाद अगर कोई दिक्कत होती है तो हमारे पास आना, लेकिन पहले उन्हें काम पर रिपोर्ट करना होगा. वहीं, वकील करुणा नंदी ने कहा पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर कई अनिमिताओ के आरोप लगे हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्होंने भी अपनी जांच रिपोर्ट दाखिल कर दी है. इसके बाद सीजेआई चंद्रचूड़ चुपचाप मन ही मन सीबीआई की स्टेट्स रिपोर्ट पढ़ने लगे.

बता दें कि आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में जूनियर डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या की वजह से देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू है. 9 अगस्त को अस्पताल के चेस्ट डिपार्टमेंट के सेमिनार हॉल के अंदर गंभीर चोटों के निशान के साथ डॉक्टर का शव मिला था. अगले दिन कोलकाता पुलिस ने मामले के सिलसिले में एक सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया था. 13 अगस्त को हाईकोर्ट ने कोलकाता पुलिस से जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने का आदेश दिया. सीबीआई ने 14 अगस्त को अपनी जांच शुरू कर दी थी.

Tags: Doctors strike, DY Chandrachud, Justice DY Chandrachud, Kolkata News, Kolkata Police, Supreme Court



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *