सलमान खान और भाग्यश्री की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ 35 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है। 1989 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। इतना ही नहीं इसकी स्टार कास्ट से लेकर गाने तक लोगों के बीच आज भी मशहूर हैं। इस बीच अब सलमान खान का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह शूटिंग से जुड़े कुछ खूबसूरत पलों को याद करते दिखाई दे रहे हैं। जैसे की हर किसी को पता है कि कैसे भाग्यश्री सेट पर रो रही थीं। वहीं ‘मैंने प्यार किया’ की शूटिंग के दौरान सलमान भी रो दिए थे और अब उन्होंने ने इस बारे में खुलासा किया है कि वो सेट पर क्यों रो पड़े थे।
क्यों रो पड़े थे सलमान खान
हेलो! इंडो-अरेबिया के साथ एक पुरानी बातचीत में, सलमान ने बताया था कि ‘मैंने प्यार किया’ के मशहूर गाने कबूतर जा जा की शूटिंग के दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। उन्होंने कहा, ‘मैं लगभग 18 साल का था और कबूतर जा जा जा गाने की शूटिंग मेरे लिए वाकई एक यादगार बन गया था जब मुझे अचानक पता चला कि इस के लिए मुझे सेलेक्ट किया है।’ सलमान ने शेयर किया कि कैसे स्टोरी नरेशन के दौरान, वह जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर जैसे अभिनेताओं की कल्पना करते थे। सलमान खान ने आगे कहा, ‘मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे इतनी बड़ी फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा। पहली बार था जब मुझे लगा, हां, मैं यह कर सकता हूं और मेरी आंखों में आंसू आ गए थे।’
सलमान खान की पहली फिल्म
बता दें कि बहुत कम लोगों को पता है कि सलमान खान की पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ जो 1988 में रिलीज हुई थी। ‘मैंने प्यार किया’ से उन्हें नेम फेम मिला था। कई ऑडिशन देने के बाद राजश्री ने ‘मैंने प्यार किया’ के लिए सलमान खान को चुना था जो कि भाग्यश्री की पहली फिल्म भी थी। इस फिल्म के बाद सलमान खान ने कई फिल्मों में काम किया और सफलता हासिल की। वहीं भाग्यश्री को अपने परिवार का ध्यान रखने के लिए फिल्मों से ब्रेक लेना पड़ा।