मेरा जीवन अंबेडकर का कर्जदार… जेल से बाहर आते ही क्‍या बोले मनीष सिसोदिया?


हाइलाइट्स

मनीष सिसोदिया दिल्‍ली शराब घोटाले में आरोपी हैं.ईडी और सीबीआई ने उन्‍हें अरेस्‍ट किया था.सुप्रीम कोर्ट ने उन्‍हें आज जमानत प्रदान कर दी.

नई दिल्‍ली. आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया 17 महीने तक सलाखों के पीछे रहने के बाद शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आए. उन्‍होंने जेल के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान और लोकतंत्र की शक्ति के कारण उन्हें जमानत मिली और यही शक्ति दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई सुनिश्चित करेगी. वो सबसे पहले सीएम केजरीवाल के घर पहुंचे और उनके परिवार का आशीर्वाद लिया.

सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले आज उन्हें जमानत दे दी और कहा कि बिना मुकदमे के लंबे समय तक जेल में रहने के कारण उन्हें त्वरित न्याय के अधिकार से वंचित होना पड़ा है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को सीबीआई और ईडी दोनों ने कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में गिरफ्तार किया था. मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल भी इसी मामले में जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़ें:- रात को सोते वक्‍त ब्रा पहने या नहीं… इजरायली महिलाओं के लिए क्‍यों बना ये इतना बड़ा सिरदर्द

दिल्‍ली का हर व्‍यक्ति जेल में रहा…
मरून रंग की कमीज पहने सिसोदिया ने जेल से बाहर निकलते समय पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का अभिनंदन किया, जिन्होंने उन पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं. ‘केजरीवाल, केजरीवाल’ के नारों के बीच सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमने संविधान के माध्यम से इस कानूनी लड़ाई को तार्किक अंजाम तक पहुंचाया है. मेरा साथ देने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं. केवल मैं ही नहीं, बल्कि दिल्ली का हर व्यक्ति और देश का हर बच्चा भावनात्मक रूप से जेल में मेरे साथ था. देश में तानाशाही को करारा तमाचा मारने के लिए संविधान की शक्ति का उपयोग करने के वास्ते मैं उच्चतम न्यायालय को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.’’

मेरा जीवन अंबेडकर का कर्जदार…
आप समर्थकों की भीड़ हाथों में झंडे लिए और नारेबाजी करते हुए सिसोदिया के जेल से बाहर आने का इंतजार कर रही थी. बाबा साहेब आंबेडकर की सराहना करते हुए सिसोदिया ने कहा कि वह उनके ऋणी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा पूरा जीवन आंबेडकर का ऋणी है.’’ सिसोदिया ने कहा कि यह सभी के लिए एक भावनात्मक क्षण है और उम्मीद है कि संविधान तथा लोकतंत्र की ताकत केजरीवाल की रिहाई का मार्ग प्रशस्त करेगी. उन्होंने नारा लगाया, ‘‘भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल, केजरीवाल.’’

Tags: Aam aadmi party, Manish sisodia, Supreme Court, Tihar jail



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *