कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में मेडिकल छात्रा की हत्या और रेप मामले की जांच में बड़ा मोड़ आ गया है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस में पुलिस ने पूछताछ के लिए 4 लोगों को लालबाजार थाने बुलाया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता डॉक्टर के साथ उस दिन अस्पताल में जो दिन में और रात के वक्त शिफ्ट मे थे उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. इन चारों में 3 जूनियर डॉक्टर और एक हाउस स्टॉफ था.
बताया जा रहा है कि पीड़िता डॉक्टर के साथ चारों लोगों ने खाना खाया था. पुलिस बयान दर्ज करके यह जानना चाहती है कि वह खाना खाने के बाद कहां-कहां गए थे और उन्होंने क्या-क्या किया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरजी कर हॉस्पिटल केस में एक नहीं बल्कि कई अन्य लोग भी आरोपी हो सकते हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के एक छात्र और एक पीजीटी का फोन ऑडियो रिकॉर्ड वायरल हो गया है. इस सिलसिले में पीड़िता के साथ काम करने वाले 4 डॉक्टरों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगाकर जांच शुरू
इस मामले में आज यानी सोमवार को विशेष पुलिस टीम आरजी कर के सेमिनार हॉल पहुंचेगी. इतना ही नहीं पीड़िता के कमरे में जाकर भी पुलिस वहां से साक्ष्य एकत्र करेगी. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगाकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार संजय रॉय की डीएनए मैपिंग कराई जाएगी. इतना ही नहीं इस मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है और आरोपी के खून के नमूने पीड़िता से मैच कर गए हैं. पीड़िता के नाखूनों से आरोपी के स्क्रीम टिशू भी मिले हैं.
हाईकोर्ट भी पहुंचा केस
वहीं आरजी कर हॉस्पिटल मामला कलकत्ता हाईकोर्ट भी जाने की उम्मीद है. सीबीआई जांच की मांग को लेकर दो या तीन मामले दायर होने की संभावना है. साथ ही मामले में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवेदन दिया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 12:31 IST