जयपुर. राजस्थान में मानसून की बारिश ने लोगों को खौफ में ला दिया है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. पूर्वी राजस्थान के धौलपुर में बुधवार रात को हुई मूसलाधार बारिश से हाहाकार मच गया है. वहां धौलपुर समेत जिले के कई नीचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. धौलपुर शहर की सड़कें बनी दरिया बन गई हैं. शहर की सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया है. जिले के नदी नाले ओवर फ्लो हो गए हैं. रात को हुई भारी बारिश से बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
वहीं करौली जिले में भी बीते दो दिन से बारिश का दौर लगातार चल रहा है. करौली के पांचना बांध इलाके में गुरुवार को सुबह तक बीते 24 घंटों में आठ इंच यानी 200 एमएम बारिश हो चुकी है. इस अवधि में करौली शहर में 120 एमएम बारिश हुई. वहां सबसे कम बारिश 17 एमएम हिंडौन में हुई है. लगातार बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या पर खासा असर पड़ा है. लोग अब बारिश से आजिज आ गए हैं. ज्यादा बारिश के कारण अब फसलें खराब होने का खतरा भी मंडराने लगा है.