महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव बस कुछ ही दिन दूर है. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री असलम शेख ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी मांग की है. असलम शेख ने महाविकास अघाड़ी से विधानसभा में 20 फीसदी सीटें मुस्लिम उम्मीदवारों को देने और उपमुख्यमंत्री पद पर एक मुस्लिम विधायक को मौका देने की मांग की है. इस बीच असलम शेख की मांग से संभव है कि हिंदुत्व के रुख को लेकर शिवसेना ठाकरे गुट दुविधा में पड़ जाए.
महाराष्ट्र ने 1980 में एआर अंतुले के रूप में एकमात्र मुस्लिम मुख्यमंत्री देखा है. लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोटों की बदौलत महाविकास अघाड़ी को राज्य में भारी सफलता मिली. लेकिन, लोकसभा चुनाव में इस समुदाय से महाविकास अघाड़ी ने भी दूरी बना ली थी. विधानसभा चुनाव में भी मुस्लिम वोटों के दम पर महाविकास अघाड़ी को ताकत मिल सकती है. ऐसे में असलम शेख मुस्लिम वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए समुदाय को 20 फीसदी सीटें देने की मांग की है. पिछले विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय से तीन विधायक जीशान सिद्दीकी, अमीन पटेल और असलम शेख कांग्रेस के टिकट पर मुंबई की सीटों से जीते थे.
असलम शेख ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महज 400 वोटों से हारने के बाद नसीम खान को मौका नहीं मिला. महाराष्ट्र में राज्यसभा में बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों को भी मौका दिया गया. इसलिए महाराष्ट्र में मुस्लिम समुदाय को न्याय के लिए उचित प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए. असलम शेख ने मांग की है कि उपमुख्यमंत्री पद पर किसी मुस्लिम विधायक को मौका मिलना चाहिए.
कांग्रेस ने कर लिया था किनारा
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम समुदाय से एक तरह किनारा कर लिया था. राज्य की 42 में से 17 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन उसने किसी भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया था. इसको लेकर राज्य के मुस्लिम समुदाय में नाराजगी भी दिखी थी. मुंबई की कई सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी थी फिर भी कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया.
राज्य में करीब 11.5 फीसदी मुस्लिम
अब विधानसभा चुनाव सिर पर है. जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में करीब 11.5 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं. राज्य के कई इलाकों में इनकी संख्या निर्णायक है. ऐसे में असलम शेख की इस नई मांग से पार्टी परेशानी में आ सकती है.
Tags: Maharashtra election 2024, Maharashtra News, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 19:51 IST