मुशीर खान और अक्षर पटेल के नाम पहला दिन, स्टार प्लेयर्स ने डुबोई नैय्या


musher khan- India TV Hindi

Image Source : PTI
दिलीप ट्रॉफी का पहला दिन मुशीर के नाम

दलीप ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। इतना ही नहीं, पहले दिन का खेल भी पूरा हो गया। इस बीच जहां बड़े और स्टार खिलाड़ी फेल रहे, वहीं युवा खिलाड़ियों ने उम्मीद जगाने का काम किया है। अगर आगे भी ऐसा ही जारी रहा तो फिर भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए जब बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी टीम चुनने ​बैठेगी तो उनके सामने कई बड़ी दिक्कतें आ सकती हैं। हालांकि पहले दिन जहां एक ओर मुशीर खान ने शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया में एंट्री करने की दावेदारी पेश कर दी है, वहीं अक्षर पटेल ने भी एक बड़ा अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया में अपनी जगह को और भी पक्का कर लिया है। 

इंडिया ए बनाम इंडिया बी मैच का हाल 

बात पहले इंडिया ए और बी के बीच के मुकाबले की करते हैं। इंडिया बी की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। यशस्वी जायसवाल केवल 30 रन अैर सरफराज खान केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत लंबे समय बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, लेकिन उनका भी बल्ला नहीं चला, वे केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि टीम को मजबूती देने का काम मुशीर खान ने किया। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मुशीर ने दिन का खेल खत्म होने तक बल्लेबाजी की और वे अभी 227 बॉल पर 105 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और दो छक्के जड़े। टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट के नुकसान 202 रन बना लिए हैं। अभी मैच में तीन दिन और बाकी हैं। 

इंडिया सी बनाम इंडिया डी मैच का हाल 

इंडिया सी और डी के मैच की बात करें तो यहां भी कमोबेश हालात वही थे। श्रेयस अय्यर नौ रन, देवदत्त पडिक्कल शून्य और श्रीकर भरत 13 रन पर आउट हो गए। हालांकि मोर्चा संभाला अक्षर पटेल ने। उन्होंने 118 बॉल पर 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने छह चौके और छह छक्के जड़ने का काम किया। इसके बाद भी टीम 164 रन बनाकर ही आउट हो गई। इसके जवाब में जब इंडिया सी की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो रुतुराज गायकवाड पांच, साई सुदर्शन 7 रन ही बना सके। दिन का खेल खत्म होने तक बाबा इंद्रजीत 15 और अभिषेक पोरल 32 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं। टीम अब टीम डी के स्कोर से 73 रन पीछे है। यहां भी तीन दिन का खेल बचा हुआ है। 

यह भी पढ़ें

अक्षर पटेल ने दलीप ट्रॉफी में लगा दी छक्कों की झड़ी, मुशीर खान ने भी ठोका अर्धशतक

ऋषभ पंत वापसी में रहे फेल, यशस्वी जायसवाल का बल्ला नहीं चला, दलीप ट्रॉफी में खुली पोल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *