‘मुझसे रात में आकर मिलो’, अब मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड के काले सच से उठाया पर्दा, को-एक्टर पर लगाया गंभीर आरोप


Mallika Sherawat- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
मल्लिका शेरावत को आधी रात मिलने को कहते थे एक्टर।

फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच कोई नया शब्द नहीं है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और यहां तक कि टॉलीवुड में भी कास्टिंग काउच का मुद्दा बार-बार उठता रहा है। हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद पिछले कुछ दिनों से साउथ इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है। कई अभिनेत्रियों ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच और अपने साथ हुई बदसलूकी का खुलासा किया। अब एक और हसीना ने बॉलीवुड के काले सच से पर्दा उठाया है। ये हसीना कोई और नहीं, मल्लिका शेरावत हैं। मल्लिका शेरावत ने हाल ही में कई ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए, जिससे पता चलता है कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच किस हद तक हावी है।

बोल्ड इमेज के चलते गलत समझा गया- मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत अपनी बोल्ड इमेज को लेकर हमेशा ही चर्चा में रही हैं। लेकिन, अपनी इसी इमेज के चलते कई बार उन्हें गलत भी समझा गया। उनकी ऑनस्क्रीन इमेज को लेकर उनसे कॉम्प्रोमाइज करने को भी कहा गया। अभिनेत्री ने ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू में अपने साथ हुए ऐसे कई वाकयों का खुलासा किया। मल्लिका ने बताया कि उन्हें कई बार समझौता करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया, जिसके चलते उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट निकल गए।

मुझे बड़े हीरो कॉल करते थे- मल्लिका शेरावत

मल्लिका ने इस पर बात करते हुए कहा- ‘मुझे कुछ बड़े हीरो कॉल करते थे और कहते थे, मुझसे रात में आकर मिलो। मैं कहती- मैं रात में आकर आपसे क्यों मिलूं? वो जवाब में कहते- तुम इतने बोल्ड रोल करती हो स्क्रीन पर, फिर रात में मिलने में क्या समस्या है। होरो मेरे साथ इस तरह की लिबर्टी लेने की कोशिश करते थे। वो सोचते थे कि अगर ये पर्दे पर इतने बोल्ड सीन कर लेती है तो पर्दे के पीछे क्या दिक्कत है? लेकिन, मैं समझौता नहीं कर सकती। मैं ऐसी नहीं हूं।’

जब हीरो ने आधी रात खटखटाया दरवाजा

अभिनेत्री ने अपनी एक हिट फिल्म की शूटिंग से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया और बताया कि कैसे एक को-स्टार ने उनके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की थी। एक्ट्रेस ने बताया कि वह दुबई में एक ‘बड़ी फिल्म’ की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें कई ‘बड़े स्टार’ थे। मल्लिका कहती हैं- ‘मैं दुबई में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी, ये एक मल्टी-स्टारर फिल्म थी। ये सुपरहिट फिल्म थी और लोगों को खूब पसंद आई थी। मैंने इसमें कॉमेडी रोल किया था। इस फिल्म का हीरो रात के 12 बजे मेरे कमरे का दरबाजा खटखटा रहा था। वो ऐसे दरवाजा खटखटा रहा था कि लग रहा था कि दरवाजा ही तोड़ देगा। वह मेरे कमरे के अंदर आना चाहता था। मैं बस यही सोच रही थी कि ये तो नहीं होने वाला, उसके बाद उस हीरो ने मेरे साथ कभी काम नहीं किया।’

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आएंगी मल्लिका शेरावत

हालांकि, इस दौरान मल्लिका ने उस हीरो के नाम का खुलासा नहीं किया, जिसने उनके दरवाजे पर आधी रात दस्तक दी थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो मल्लिका अपकमिंग फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *