मुंह को लगी शराब और तबाह हो गए 10 साल, तलाक और पुरानी गलतियों से जावेद अख्तर ने उठाया पर्दा


Javed Akhtar- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
जावेद अख्तर

जावेद अख्तर बॉलीवुड के ऐसे दिग्गज राइटर हैं जिन्होंने 70 के दशक में भी अपनी कलम से तूफान उठा दिया था। 70 के दशक से लेकर आज तक जावेद अख्तर की कलम की धार कम नहीं हुई। जावेद अख्तर अब 150 से ज्यादा फिल्मों में गाने लिख चुके हैं और दर्जनभर से ज्यादा फिल्मों की कहानियां भी लिख चुके हैं। जावेद अख्तर आज बॉलीवुड के सबसे बड़े राइटर्स में गिने जाते हैं। 15 से ज्यादा फिल्म फेयर अवॉर्ड अपने नाम करने वाले जावेद अख्तर को 30 बार से ज्यादा नॉमिनेट किया जा चुका है। आज भले ही जावेद अख्तर एक पके हुए खुशबूदार फल की तरह नजर आते हैं, लेकिन हमेशा से उनकी जिंदगी ऐसी नहीं थी।

कभी जावेद अख्तर भी जमकर शराब और सिगरेट पिया करते थे। इतना ही नहीं शराब मुंह लगने पर जावेद अख्तर ने अपनी जिंदगी के कीमती 10 साल भी गंवाए हैं। जावेद अख्तर ने अपनी पहली पत्नी से तलाक और पुरानी गलतियों पर खुलकर बात की है। चिल शेश नाम के चैनल को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने बताया, ‘मैंने शराब की लत के चलते 10 साल बर्बाद कर दिए। मैंने 31 जुलाई 1991 को आखिरी बार शराब पी थी। लेकिन अब मुझे वो 10 साल बेहद बुरे लगते हैं। मैं उन 10 साल के कीमती वक्त को बचा सकता था और कहीं और लगा सकता था। मैं जवान लोगों को भी यही सुझाव देता हूं कि कभी भी शराब के चक्कर में मत पड़ना क्योंकि इससे किसी को कोई लाभ नहीं होता।’

पहली शादी के न चलने का है दुख

जावेद अख्तर ने बताया, ‘मुझ इस बात का दुख है कि मेरी पहली शादी टूट गई थी। शादी टूटने से बचाई जा सकती थी। लेकिन मेरे लापरवाही से भरे रवैये के चलते ये नहीं बचाई जा सकी। जब आप शराब पीते हैं तो कई गलत फैसले भी हो जाते हैं। उन चीजों को अनदेखा किया जा सकता है जो वास्तव में उतनी महत्वपूर्ण नहीं रहती हैं, जितनी उस मौके पर लगने लगती हैं। आप उन चीजों के बारे में भी लड़ने लगते हैं जिन्हें अवॉइड किया जा सकता है।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *