मुंबई टेस्ट में पहला दिन न्यूजीलैंड के रहा नाम, भारतीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में किया कमाल, खेल जगत की 10 बड़ी खबरें


Sports TOP 10- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
भारत बनाम न्यूजीलैंड

Sports Top 10: भारत ने तीसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड को 235 रन पर आउट करने के बाद खराब शुरूआत की और स्टंप तक पहली पारी में 86 रन तक चार विकेट गंवा दिए। इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 65 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने 81 रन देकर चार विकेट चटकाये जिससे न्यूजीलैंड टीम 65.4 ओवर में ऑलआउट हो गई। पहली पारी में विराट कोहली सिर्फ 4 रन बनाकर रनआउट हुए। हालांकि इसके बावजूद विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। दूसरी तरफ मुकेश कुमार ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 6 विकेट लेने का बड़ा कमाल किया।

पहली बार ऑक्शन पूल में दिखेंगे 3 IPL कप्तान

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 31 अक्टूबर की शाम को बड़ा खुलासा हुआ। सभी 10 फ्रेंचाइजी ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा 6-6 खिलाड़ी रिटेन किए। हालांकि कोलकाता ने पिछले सीजन चैंपियन बनाने वाले अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को भी रिलीज कर दिया। ऋषभ पंत और दिल्ली की राहें भी जुदा हो गईं हैं। ऐसे में अब IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में तीनों खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आएंगे। तीनों खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सभी टीमों के बीच ऑक्शन में जमकर घमासान देखने को मिल सकता है।

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट का आयोजन मुंबई में किया जा रहा है। जहां न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और वह 235 के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। इस दौरान भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट रवींद्र जडेजा ने झटके हैं। जडेजा का प्रदर्शन इस पारी में काफी कमाल का रहा। उन्होंने 22 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट झटके हैं। इसी के साथ वह एक खास लिस्ट में टॉप 5 में पहुंच गए हैं। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जडेजा अब 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके नाम कुल 314 विकेट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया की टीम का नवंबर महीने से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक काफी व्यस्त शेड्यूल रहने वाला है, जिसमें उसे घर पर अभी जहां पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है तो वहीं इसके बाद भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। साल 2025 जनवरी में इस सीरीज के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के अगले दौरे के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया गया है, जिसमें टीम श्रीलंका जाएगी जहां उसे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के अलावा एक वनडे मैच भी खेलना है और फिर कंगारू टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो जाएगी।

पाकिस्तान ने भारत को हराया

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का सभी भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी बीच हांग कांग सुपर 6 में दोनों टीमों के बीच एक महामुकाबला खेला गया। जिसमें पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को हरा दिया है। इसी के साथ पाकिस्तान पूल स्टेज में खेले गए अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं। इससे पहले उन्होंने यूएई को हराया था और अब टीम इंडिया को। पाकिस्तान ने इस दोनों मुकाबलों को जीतकर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तान ने 6 ओवर के इस मुकाबले को सिर्फ 5 ओवर में ही जीत लिया।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल में हुआ बदलाव

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर रवाना हो जाएगी, जहां पर उन्हें कंगारुओं के खिलाफ उन्हें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी जिसका पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर 22 नवंबर से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद भारतीय टीम को 15 से 17 नवंबर तक पर्थ के वाका मैदान पर एक इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेलना था, जिसमें उनके सामने रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी इंडिया ए टीम होती। हालांकि अब इसमें बदलाव कर दिया गया है इंट्रा स्क्वाड मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया है। इसकी जगह टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच को लेकर अपनी तैयारियों पर ध्यान लगाएगी।

भारतीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में किया कमाल

भारतीय ए टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जिसमें रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया मैकेय में ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ 2 मैचों की अनऑफीशियल टेस्ट मैच सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। इस मैच के पहले दिन का खेल जहां लगभग मेजबान ऑस्ट्रेलिया ए टीम के नाम रहा तो दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया वापसी करने में कामयाब रही और इसकी सबसे बड़ी वजह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए टीम की पहली पारी को 195 रनों के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका अदा की जिससे वह पहली पारी में अधिक बढ़त लेने में कामयाब नहीं हो सके। पहले दिन के खेल में भारतीय ए टीम अपनी पहली पारी में 107 रन बनाकर सिमट गई। मुकेश कुमार ने निभाई जिन्होंने 18.4 ओवर्स की गेंदबाजी करने के साथ सिर्फ 46 रन दिए और 6 ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेयर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पहले दिन न्यूजीलैंड के रहा नाम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें कीवी टीम के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 86 रन बनाए। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बल्ले से निराश किया। 

मुंबई में 49 साल बाद रचा गया नया इतिहास

न्यूजीलैंड के 235 रनों के जवाब में कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी भारतीय पारी का आगाज करने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैदान पर उतरी। इस तरह रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी के नाम शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी वानखेड़े स्टेडियम में 49 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में पारी का आगाज करने वाली मुंबई की पहली सलामी जोड़ी है। 

कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली सिंगल चुराने के चक्कर में कोहली रन आउट हो गए। कोहली भले ही 4 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 2 बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। दरअसल, कोहली जैसे ही मैदान पर उतरे तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी 600 पारी पूरी कर ली। इस तरह वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 पारी खेलने वाले पहले एक्टिव क्रिकेटर बन गए। कोहली सिर्फ तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने 600 इंटरनेशनल पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने भारत की तरफ से ये बड़ा कारनामा किया था। यही नहीं, वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के आठवें क्रिकेटर बन गए हैं। 

रिटेन होने के बाद शशांक सिंह का बड़ा बयान

शशांक सिंह ने साल 2024 में खेले गए आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया था। जहां उन्होंने 164.65 की शानदार स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे। टीम के टॉप रन स्कोरर रहने के कारण पंजाब किंग्स की टीम मैनेजमेंट को उन्होंने काफी ज्यादा इंप्रेस किया। यही कारण है कि टीम में कई बड़े नाम होने के बाद भी उन्हें रिटेन किया गया है। पंजाब किंग्स ने जैसे ही अपने रिटेंशन लिस्ट जारी की शशांक सिंह ने कहा कि मैं फ्रेंचाइजी का आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मुझे फिर से मौका दिया है और मुझ पर भरोसा दिखाया है। उन्होंने मुझे जो मौका दिया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। अब मेरा काम है कि मैं उन्हें सही साबित करूं।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *