मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बाद अब चली बड़ी चाल, 2 वर्ल्ड कप जिताने वाले को सौंपी अहम जिम्मेदारी


Carl Hopkinson- India TV Hindi

Image Source : GETTY
मुंबई इंडियंस ने कार्ल हॉपकिंस को अपना नया फील्डिंग कोच किया नियुक्त।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का साल 2025 में 18वां सीजन खेला जाएगा, जिसको लेकर कुछ दिन पहले ही मेगा प्लेयर ऑक्शन हुआ था और सभी 10 टीमों में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिले थे। वहीं अब आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन के बाद अपने कोचिंग स्टाफ को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जिसमें उन्होंने 6 साल तक इंग्लैंड टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहने वाले जॉन हॉपकिंसन को आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम का नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। हॉपकिंसन ने कभी भी अपने करियर में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला लेकिन फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए फॉर्मेट में खेलने का उन्हें काफी अनुभव हासिल है।

साल 2018 से लेकर अब तक इंग्लैंड टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे हॉपकिंसन

जॉन हॉपकिंसन को लेकर बात की जाए तो वह 43 साल के हैं और साल 2018 में इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बने थे। इसके ठीक अगले ही साल 2019 में इंग्लैंड की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को इयोन मोर्गन की कप्तानी में जीता था। वहीं साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में जब इंग्लैंड की टीम ने जोस बटलर की कप्तानी में ट्रॉफी को उठाया था तो उस समय भी हॉपकिंसन कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। घरेलू क्रिकेट में हॉपकिंसन के रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उन्हें 64 फर्स्ट क्लास मैचों में खेलने का अनुभव हासिल है, इसके अलावा उन्होंने 92 लिस्ट-ए मुकाबले खेले हैं तो 28 टी20 मैच भी। ऐसे में एक प्लेयर और बतौर कोच भी हॉपकिंसन के पास काफी अनुभव हासिल है, जिसका लाभ मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ियों को आगामी सीजन में जरूर मिलेगा।

महेला जयवर्धने और पारस म्हाम्ब्रे की भी कोचिंग स्टाफ में हुई है वापसी

मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ को लेकर बात की जाए तो जहां जॉन हॉपकिंसन को टीम का नया फील्डिंग कोच बनाया गया है तो वहीं आईपीएल 2024 सीजन के खत्म होने के बाद मार्क बाउचर को हेड कोच की भूमिका से हटाने के साथ उनकी जगह पर महेला जयवर्धने को फिर से टीम के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज कोच पारस म्हाम्ब्रे बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना, कौन होगा IN और कौन OUT?

टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान, पहली बार टीम में इस धाकड़ प्लेयर को मिली जगह

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *