मिस्टर… आपकी इतनी हिम्मत, बाहर का रास्ता दिखा दूंगा; जगदीप धनखड़ हो गए आग बबूला, ममता के सांसद को डांटा


नई दिल्ली: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने के मुद्दे पर गुरुवार को राज्यसभा में काफी ड्रामा हुआ. विपक्षी नेताओं ने जब विनेश फोगाट के मसले पर बोलने की इजाजत मांगी तो टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सदन में चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद तो सभापति जगदीप धनखड़ नाराज हो गए. उन्हें इतना गुस्सा आया कि डेरेक ओब्रायन को कसके सुना दिया.

सभापति जगदीप धनखड़ ने भरी सदन में ममता बनर्जी के सांसद डेरेक ओब्रायन को डांटा. उन्हें जमकर सुनाया और फिर सभापति की कुर्सी छोड़कर पने चैंबर में चले गए. सभापति ने सदन में मौजूद कांग्रेस नेता जयराम रमेश को डांटा. उन्होंने कहा. ‘मिस्टर रमेश आप हंसिए मत, मैं आपको जानता हूं.’ उन्होंने खरगे को भी कहा कि आप जो बोल रहे हैं, इसकी इजाजत हम नहीं दे सकते.

विनेश का नाम लेकर क्या बोले सभापति?
इससे पहले सभापति ने कहा, ‘वे (विपक्ष) सोचते हैं कि केवल उन्हीं का दिल दुख रहा है. लड़की (विनेश) की वजह से पूरा देश दर्द में है. हर कोई इस दर्द को साझा कर रहा है, लेकिन इसका राजनीतिकरण करना, लड़की का सबसे बड़ा अपमान है. उस लड़की को अभी बहुत आगे जाना है.’ उन्होंने सांसद को फटकार लगाई और कहा कि आपकी हिम्मत कैसे हुई अध्यक्ष पर चिल्लाने की. आपका आचरण सदन में सबसे घटिया है.’

‘आपकी हिम्मत कैसे हुई चिल्लाने की’
कार्तिकेय शर्मा की स्पीच को बीच में रोकते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘मिस्टर डेरेक ओब्रायन. आप चेयर (सभापति) पर चिल्ला रहे हैं. मैं आपके इस व्यवहार की आलचोना करता हूं. चेयर पर चिल्लाने की आपकी हिम्मत कैसे हुई. अगली बार से मैं आपको बाहर दरवाजा दिखा दूंगा. क्या कोई इस तरह के आचरण को बर्दाश्त कर सकता है?…’

Tags: Derek O Brian, Jagdeep Dhankhar, Parliament news, Rajya sabha



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *