बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रति आस्था किसी से छिपी नहीं है। वो अपनी जिंदगी के हर अच्छे मौके पर तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति दिखाने से नहीं चूकतीं। वो कई बार मंदिर के दर्शन करने भी पहुंचती रही हैं। जाह्नवी कपूर ने ये खुलासा भी किया था कि उनकी मां और दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी अपने हर जन्मदिन पर आंध्र प्रदेश के इस प्रसिद्ध मंदिर में जाती थीं। श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी कपूर ने इस परंपरा को जारी रखा है। वो अपनी मां के दिखाए रास्ते पर ही चल रही हैं। आज श्रीदेवी की जयंती है और इस खास मौके पर वो मंदिर पहुंचीं और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर की हैं।
जाह्नवी ने किए तिरुपति बालाजी के दर्शन
जाह्नवी कपूर ने बुधवार को तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन किए और इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें भी शेयर कीं। पहली तस्वीर में मंदिर की प्रसिद्ध सीढ़ियां देखी जा सकती हैं। दूसरी तस्वीर जाह्नवी कपूर की अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी के साथ बचपन के दिनों की है। तीसरी तस्वीर में उन्होंने अपना पारंपरिक लुक शेयर किया है, जिसमें वो आंध्रा स्टाइल आउटफिट में दिख रही है। अभिनेत्री ने पीले के रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी है और उसके साथ गजरा और गोल्ड ज्वेलरी कैरी की है। अभिनेत्री ने इस खास दिन के लिए काफी मिनिमल मेकअप किया है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए प्यार भरा कैप्शन लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो मम्मा। मैं तुमसे प्यार करती हूं।’
यहां देखें पोस्ट
इन फिल्मों में जाह्नवी आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही जूनियर एनटीआर की ‘देवरा-पार्ट वन’ और राम चरण के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी। ‘देवरा-पार्ट वन’ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इस फिल्म के गाने और बीटीएस सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। वरुण धवन के साथ धर्मा प्रोडक्शन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी जाह्नवी कपूर की झोली में है। आखिरी बार फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में जाह्नवी कपूर नजर आई थीं। फिल्म में राजकुमार राव के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद वो गुलशन देवैया के साथ फिल्म ‘उलझ’ को लेकर चर्चा में हैं। 2 अगस्त को रिलीज हुई ये फिल्म सिनेमाघरों में खासा कमाल नहीं कर पाई