‘मां कसम ये तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड’, अजब-गजब रिएक्शन से भरा है X, सूर्या और बॉबी की ‘कंगुवा’ को लेकर हो रही ऐसी बातें


Kanguva- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
‘कंगुवा’ के सीन में सूर्या।

सूर्या और बॉबी देओल अभिनीत ‘कंगुवा’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और आज 14 नवंबर को ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज भी हो गई है। फैंटेसी एक्शन फिल्म को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर तगड़ा बज भी देखने को मिलने लगा है। लोग इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखने के लिए पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों के जमकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इस फिल्म में सूर्या के किरदार का डबल रोल देखने को मिलने वाला है, जो आपको और एक्साइटेड करेगा। वैसे पहला शो देखने के बाद कई एक्स यूजर्स का रिस्पॉन्स भी सामने आ गया है, यहां देखें लोगों का क्या कहना है।

सूर्या का शो है ‘कंगुवा’

एक यूजर ने 4 स्टार की रेटिंग देते हुए फिल्म के बारे में बताया है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘कंगुवा रिव्यू 4 स्टार: एक ऐसा नाटकीय अनुभव जिस पर तमिल सिनेमा को गर्व हो सकता है! भारतीय सिनेप्रेमियों को इस महान कृति को बनाने में की गई अविश्वसनीय कल्पना, महत्वाकांक्षा और कड़ी मेहनत के लिए डायरेक्टर और सूर्या को सलाम करना चाहिए। आप पीरियड पोर्शन, एक्शन कोरियोग्राफी और मेकिंग से हैरान रह जाएंगे। यह पूरी तरह से सूर्या का शो है। उनकी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस, सरासर शारीरिकता और तीव्रता देखने लायक है। बॉबी देओल और सहायक कलाकारों द्वारा निभाया गया खलनायकी किरदार बिल्कुल औसत दर्जे का है। शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक एक बड़ा प्लस है। कैमरावर्क और एडिटिंग बेहतरीन है। आइए इस दृश्य का जश्न मनाएं’

फिल्म की हो रही तारीफ

एक और यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘कंगुवा की रेटिंग 4/5 है। स्क्रीन बेहतरीन काम हुआ है। नाटकीय चित्रण क्रेजी है। कहानी सबसे लंबी लेकिन सबसे अच्छे एक्शन से भरपूर। सूर्या हर बार की तरह ये रोंगटे खड़े कर देने वाली।’

सूर्या की तारीफों के बंधे पुल

‘कंगुवा’ में सूर्या के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है और इस बारे में एक और यूजर का एक्स रिएक्शन सामने आया है। यूजर ने लिखा, ‘यह पूरी तरह से सूर्या का वन मैन शो है। उन्होंने कंगुवा के रूप में अपनी उपस्थिति से फिल्म को संभाला है। वो हमारे पास सबसे अच्छे कलाकारों में से एक हैं।’

‘कंगुवा है ब्लॉकबस्टर’

एक अन्य यूजर ने इस सूर्या के करियर का सबसे प्रभावी किरदार बताया है। उन्होंने लिखा, ‘लाइफ टाइम सेटलमेंट राआआ, सूर्या के करियर की सर्वश्रेष्ठ। कॉलीवुड में अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर।’

उम्मीदों पर खरी उतर रही फिल्म

एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘आप अपनी उम्मीदों को बढ़ाए रखें क्योंकि ये ब्लॉकबस्टर होने वाली है।’

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *