अवनीश कुमार सिंह/मोतिहारी. छोटे से रास्ते के विवाद को ले कर दो पड़ोसी के बीच हुई मारपीट में एक युवक की जान चली गई. बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मारपीट की इस घटना में युवक के प्राइवेट पार्ट को निशाना बनाया गया. जब वह असहनीय दर्द से कराहने लगा तो सभी उसे छोड़कर भाग गए. बाद में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान ढाका थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के थुकरु साह का 32 वर्षीय पुत्र सुशील साह के रूप ने हुई है. मृतक के पिता थुकरू साह ने कहा कि उसके बड़ा और छोटा भाई से घर के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच दो दिन पहले भी विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते सभी ने मिलकर मेरे बेटे के साथ मारपीट की.
मृतक के पिता ने बताया कि मारपीट के दौरान बेटे के प्राइवेट पार्ट को खींच दिया. जब वह चिल्लाने लगा तो सभी वहां से भाग गए. इसके बाद मृतक युवक के पिता ने बताया कि बेटे को घायल अवस्था में इलाज के लिए ढाका रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
मामले में ढाका थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतक की पत्नी कविता देवी ने बताया कि उसके दस वर्ष से लेकर दो वर्ष तक के पांच बच्चे हैं. अब इन सब की देखरेख कौन करेगा. हम लोग किसके सहारे जिंदगी काटेंगे. ससुर हैं तो बूढ़े हो गए हैं और घर का खर्च भी चलाना मुश्किल हो गया है. महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 18:10 IST