महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार यूएई में किया जा रहा है। टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान ही ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 153 रनों का टारगेट दिया। जिसे टीम इंडिया अगर 10.3 ओवर के अंदर चेज कर लेती तो भारतीय टीम सेमाफाइनल में पहुंच जाती, लेकिन भारतीय महिला टीम ने ऐसा नहीं किया। जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह अब बना ली है। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।