भुवनेश्वर. सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में सामने आया है. कंगारू कोर्ट ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए एक महिला का सिर मुंडवा दिया और उनका सामाजिक तौर पर बहिष्कार करने का आदेश जारी कर दिया. इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो कंगारू कोर्ट में शामिल लोगों ने महिला को मटन पार्टी देने पर मजबूर किया. अपमानजनक घटना के बाद पीड़िता अपने बेटे के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. स्थानीय पुलिस ने इस मामले में पीड़ित महिला के पति समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, महिला के साथ ज्यादती का यह मामला ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले की है. 9 अगस्त को महिला की पति के साथ झगड़ा हो गया था. लड़ाई के दौरान महिला ने पति को मारा था. पत्नी से मार खाए पति ने गांववालों को इसकी जानकारी दी. शख्स की शिकायत के बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में कंगारू कोर्ट की बैठक हुई. कंगारू कोर्ट ने महिला की बात को नजरअंदाज करते हुए एकतरफा तुगलकी फरमान सुना दिया.
सिर मुंडवाया, 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया
कंगारू कोर्ट ने पति को पीटने वाली महिला का सिर मुंडवाने और उनका सामाजिक बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया. साथ ही महिला पर 5000 रुपये का जुर्माना भी लगा दिया. इन लोगों का मन जब इतने से भी नहीं भरा तो उन्होंने महिला को मटन पार्टी देने के लिए मजबूर किया. महिला को अपमानित करने का हर तरीका अपनाया गया. हैरत की बात यह है कि इस घटना का किसी ने विरोध तक नहीं किया.
पीड़िता की शिकायत पर 4 गिरफ्तार
ग्रामीणों द्वारा अपमानित किए जाने के बाद पीड़िता ने न्याय के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया. वह अपने बेटे के साथ लैकेरा पुलिस थाने पहुंची और पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने शिकायत मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए महिला के पति समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी दिलीप कुमार बेहरा ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि महिला के पति के अलावा गांव के तीन अन्य वरिष्ठ लोग इस पूरे मामले में संलिप्त थे. उनको गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Bhubaneswar news, Crime News, Odisha news
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 18:48 IST