महिलाओं को खांसने, छींकने या अधिक भार उठाने पर आती है पेशाब तो परेशान न हों. अगर दबाव में पेशाब आ जाये तो इसे कभी बी अनदेखा न करें, छोटी सी सर्जरी से इलाज.
पटना. आज के समय में महिलाओं में अधिक उम्र में भारी वजन उठाने, प्रसव के बाद संक्रमण की वजह से कई बार महिलाओं को हल्के से भी छींकने या खांसने पर पेशाब आ जाना आम बात है. आमतौर पर महिलाएं इसे हल्के में लेती हैं, पर अब ऐसी जटिलताओं का सर्जरी से निदान संभव है. दो दिनों तक चलने वाले फीमेल यूरोलॉजी हाईब्रिड वीडियो वर्कशॉप के मौके देश भर के यूरोलोजिस्ट और गायनो चिकित्स्कों ने इलाज की नई तकनीक को साझा किया.
प्रसिद्ध मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार ने कहा कि पहली बार बिहार में महिला यूरोलॉजी कार्यशाला में इतनी संख्या में देशभर के विशेषज्ञों ने भाग लिया. अजय कुमार ने बताया कि महिलायें इस बीमारी पर ध्यान नहीं देतीं हैं और खुलकर बता भी नहीं पातीं हैं. इससे बीमारी और जटिल बनती चली जाती है. जरूरत है चिकत्सकों से सलाह लेने की. वहीं, डॉ अजय कुमार ने यह भी बताया कि छोटी सी सर्जरी के बाद ये बीमारी ठीक हो जाती है. लेकिन, अपनी शंकाओं के समाधान के लिए महिलाओं को चिकित्सकों के पास जाना होगा.
पटना में आयोजित महिला यूरोलॉजी कार्यशाला में बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सक अजय कुमार.
बिहार यूरोलॉजी संघ के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि जागरूकता जरूरी है जिससे कि इनकी बीमारी खत्म हो सके. कार्यशाला में करीब 2 दर्जन मूत्र रोग विशेषज्ञों के साथ पटना के करीब 50 स्त्री रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया. प्रमुख चिकित्सकों में चेन्नई से डॉ श्रीकला, डॉ विनीता सिंह, डॉ सत्यजीत सिंह, डॉ पूनम दीक्षित, डॉ तन्वी, डॉ मिनी आनंद, डॉ अमूल्या सिंह मौजूद थीं.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Patna News Today
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 22:01 IST