महाराष्ट्र चुनाव में कूदे पति तो एक्टिंग से बनाई दूरी, अब हार के बाद बौखलाईं एक्ट्रेस, 6 साल से 1 हिट को तरसीं


swara Bhaskar- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
स्वरा भास्कर

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने 15 साल के करियर में 33 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। स्वरा भास्कर आखिरी बार ‘मिसेज फलानी’ में नजर आईं थीं। अपने करियर में ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रांझणा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली स्वरा भास्कर बीते कुछ महीनों से एक्टिंग की दुनिया से दूर चल रही है। हालांकि स्वरा भास्कर बीते दिनों अपने पति फहद अहमद के लिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में प्रचार करते नजर आईं थीं। पति के चुनाव में कूदते ही स्वरा ने अपनी एक्टिंग से दूरी बनाई और प्रचार करने लगीं। अब पति की हार के बाद स्वरा भास्कर की बौखलाहट भी देखने को मिली। स्वरा भासकर ने पति की हार का पहले तो ठीकरा ईवीएम मशीन पर डाला और उसके बाद अपनी हार स्वीकार करते हुए शांत हो गईं। स्वरा भास्कर ने अपने करियर में बड़ी चुनिंदा फिल्मों में काम किया है। लेकिन बीते कुछ समय से स्वरा भास्कर ग्लैमर की दुनिया में कम ही नजर आती हैं। इतना ही नहीं स्वरा भास्कर बीते 6 साल से 1 हिट को तरस रही हैं। 

2018 में हिट रही थी आखिरी फिल्म

स्वरा भास्कर की 2018 में आई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। उसके बाद से स्वरा को बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद नहीं मिला है। स्वरा ने अपने करियर में केवल 5 ही हिट फिल्में दी हैं। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों की मानें तो स्वरा भास्कर ने अपने करियर में जितनी भी हिट फिल्में दी हैं, उनमें स्वरा ने साइड रोल किया है। स्वरा बतौर हीरोइन एक भी सुपरहिट फिल्म नहीं दे सकी हैं। स्वरा भास्कर ने साल 2010 में आई फिल्म ‘मधोलाल कीप वॉकिंग’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘गुजारिश’ जैसी बड़ी फिल्म में भी काम करने का मौका मिला। 

कंगना की दोस्त के तौर पर मिली पहचान?

हालांकि गुजारिश में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे, इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद 2011 में आई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ फिल्म में स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत की दोस्त का किरदार निभाया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और स्वरा को भी बॉलीवुड में पहचान मिल गई। इसके बाद स्वरा लगातार फिल्में करती रहीं। रांझणा, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और प्रेम रतन धन पायो जैसी हिट फिल्मों में काम करने का मौका मिला। लेकिन बीते 6 साल से स्वरा भास्कर को 1 हिट का इंतजार है। अब देखना होगा कि स्वरा भास्कर पर्दे पर कब नजर आती हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *